•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Bihar Chainpur a young man ran away with a married woman the womans father in law lodged an FIR a

बिहार चैनपुर में एक विवाहित महिला को एक युवक ने लेकर भागा महिला के ससुर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर करायी प्राथमिकी दर्ज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार चैनपुर में एक विवाहित महिला को एक युवक ने लेकर भागा महिला के ससुर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर करायी प्राथमिकी दर्ज

चैनपुर कैमूर चैनपुर थाना क्षेत्र के खरौडा गांव में एक वैवाहिक महिला को गांव के ही युवक ने लेकर भागने का अंजाम दिया है। जहां कि इस मामले में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिल रहा है
। इस मामले में महिला के ससुर ने चैनपुर थाना में एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करा कर  करवाई का मांग किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वैवाहिक महिला के ससुर अमर राय ने बताया कि हमारे पुत्र मुनी लाल राय का एक साल पूर्व शादी सियाराम राय की पुत्री से हुई थी। जबकि इधर कई माह से हमारे पुत्र कमाने के लिए बाहर चला गया है। इसी बीच रविवार को अचानक हमारी पतोह गायब हो गई। इस घटना में गांव के ही रामकृत राय के पुत्र  शिव राय पर महिला को भगा देने का आरोप लगाया है। दोनों ही गांव से गायब है। जिससे पूरी तरह  वही युवक लेकर भागा है। उन्होंने थाना में उसके विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पुलिस मामला का जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)