बिहार चैनपुर में एक विवाहित महिला को एक युवक ने लेकर भागा महिला के ससुर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर करायी प्राथमिकी दर्ज


बिहार चैनपुर में एक विवाहित महिला को एक युवक ने लेकर भागा महिला के ससुर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर करायी प्राथमिकी दर्ज
चैनपुर कैमूर चैनपुर थाना क्षेत्र के खरौडा गांव में एक वैवाहिक महिला को गांव के ही युवक ने लेकर भागने का अंजाम दिया है। जहां कि इस मामले में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिल रहा है
। इस मामले में महिला के ससुर ने चैनपुर थाना में एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करा कर करवाई का मांग किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वैवाहिक महिला के ससुर अमर राय ने बताया कि हमारे पुत्र मुनी लाल राय का एक साल पूर्व शादी सियाराम राय की पुत्री से हुई थी। जबकि इधर कई माह से हमारे पुत्र कमाने के लिए बाहर चला गया है। इसी बीच रविवार को अचानक हमारी पतोह गायब हो गई। इस घटना में गांव के ही रामकृत राय के पुत्र शिव राय पर महिला को भगा देने का आरोप लगाया है। दोनों ही गांव से गायब है। जिससे पूरी तरह वही युवक लेकर भागा है। उन्होंने थाना में उसके विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पुलिस मामला का जांच पड़ताल कर रही है।
