बिहार चैनपुर में व्यापार मंडल का चुनाव हुआ संपन्न मिला नया चेहरा अध्यक्ष पद पर मिला बलवंत सिंह को कमान


बिहार चैनपुर में व्यापार मंडल का चुनाव हुआ संपन्न मिला नया चेहरा अध्यक्ष पद पर मिला बलवंत सिंह को कमान
चैनपुर कैमूर चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय में व्यापार मंडल का चुनाव हुआ संपन्न । और मतगणना को भी कर लिया गया पूरा । जिसके लिए चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय में बूथ केंद्र स्थापित की गई थी । जहां पूरे दिन वोटिंग चला । शाम में 4,30 बजे खत्म होने के बाद 5 बजे मतगणना कार्य को शुरू किया गया । जो कि कुछ घंटों तक मतगणना चला । इसके बाद तस्वीर साफ हो गई । जिसमें बलवंत सिंह ने 33 वोट पाकर व्यापार मंडल का अध्यक्ष पद विराजमान हुए। जबकि दूसरे स्थान पर सिकंदरपुर के अनिल कुमार सिंह 32 वोट पाकर हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा पांच सदस्य ने वोट से जीत दर्ज किए हैं। जो कि इस बार व्यापार मंडल में नया चेहरा मिला है। जिससे इस बार जनता को उम्मीद भी ज्यादा रहेगा। किसान के लिए कुछ बेहतर कार्य हो। हक के साथ विकास योजना सभी किसान के बीच पहुंचे । लेकिन अब देखना है कि नया अध्यक्ष का कार्य कलाप कैसा रहता है। यह तो आने वाला समय बतायेगी । लेकिन किसान ने पूरा उम्मीद किया है। इस बार कुछ बदला-बदला नजर आयेगा । उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह को जीत दर्ज करने के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद ने उनको प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित किया है।
रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार