बिहार जिले में एससी एसटी एक्ट मे पंचानपुर ओपी प्रभारी एवं थाने के दलाल के मिली भगत से होता है झूठा मुकदमा दर्ज


बिहार जिले में एससी एसटी एक्ट मे पंचानपुर ओपी प्रभारी एवं थाने के दलाल के मिली भगत से होता है झूठा मुकदमा दर्ज
गया जिले के पंचानपुर ओ पी क्षेत्र के निवासी लक्ष्मी साव, पिता -स्वo जगदीश साव, उम्र -73 वर्ष ग्राम+पोस्ट+ओपी - पंचानपुर, थाना+अंचल - टिकारी, जिला - गया के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर दबंग ने पुलिस प्रशासन से मिलकर अवैध रूप से मेरे जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है। जब मैं अपने जमीन स्थल पर मना करने के लिए गया तो पंचानपुर ओपी अध्यक्ष ने मुझे पकड़ कर 3 घंटे तक थाना परिषर में बैठा लिया
और इस दरम्यान दवंगो के द्वारा JCB, ट्रैक्टर, मजदूर, उक्त जमीन पर कार्य करते रहे। जब हम ने पंचानपुर ओपी प्रभारी से पूछा कि आप मेरे साथ ऐसा क्यों किये तो उन्होंने सीधा बोला कि तुमको जहाँ जाना है वहाँ जाओ उसका मकान बनेगा उसे तुम रोक नहीं सकते हो।
जिस तरह से तुम्हारे जमीन पर पूर्व में धारा 144 लगे रहने के बावजूद हम भगवान प्रसाद गुप्ता का घर बनवाये थे उसी तरह से इसका भी मकान हम बनवाएंगे। अभी तुम दरोगा का पावर नहीं जानते हो। पूर्व मे जिस तरह तुम्हारे तीनो लडके को झूठे एससी,एसटी एक्ट केश मे फसाया है और उनके द्वारा बोला गया कि तुम्हे जंहा जाना हैं जाओ मकान बनकर रहेगा मेरे द्वारा अनुरोध करने पर भी ओपी प्रभारी नहीं माने उल्टा हमें ही जेल मे डालने कि धमकी दिया जाने लगा मैंने कहा कि जब मै पुनः अपने जमीन पर हम कार्य को रोकने के लिए जायेंगे तो किसी प्रकार कि घटना घटना सकती है। इसके पूर्व मे भी घटना घटित हो चूका है ।
जमीन का विवरण
पुराना खाता संo - 10
प्लॉट संo - 108
नया खाता संo - 155
प्लॉट संo - 173/756
एराजी - 5.5डिसमिल
उक्त जमीन पर माननीय आयुक्त न्यायलय, मगध प्रमंडल, गया में भूमि विवाद निराकरण अपील संo -177/2022 लक्ष्मी साव एवं अमित कुमार बनाम झूलन प्रसाद चल रहा है।
उन्होंने मिडिया से गुहार लगाई कि वरिष्ठ अधिकारियो एवं अनुमंडल डंडाधिकारी से जाँच पड़ताल कर अविलम्ब अवैध मकान निर्माण पर रोक प्रशासन से मांग करते हैं ।
