चित्रकूट जनपद में जोड़ों में दर्द और सूजन अर्थराइटिस लो बैक पेन एवं मांस पेशियों में दर्द के रोगियों के लिए 29 मई को आरोग्यधाम में लगेगा परामर्श शिविर


चित्रकूट जोड़ों में दर्द और सूजन अर्थराइटिस लो बैक पेन एवं मांस पेशियों में दर्द के रोगियों के लिए 29 मई को आरोग्यधाम में लगेगा परामर्श शिविर
चित्रकूट 28 मई 2022/ दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट एवं एम.पी .बिरला अस्पताल सतना के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्यधाम में अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा निम्न रोगों पर जैसे जोड़ों में दर्द और सूजन , सीढ़ी चढ़ने उतरने में कठिनाई, बैठने उठने में घुटनों में दर्द, अर्थराइटिस , ओस्टियोपोरोसिस , लो बैक पेन , फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो , स्लिप डिस्क ,मांस पेशियों में दर्द आदि रोगों पर परामर्श एवं उपचार शिविर दिनांक 29 मई, समय सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक ,दिन रविवार स्थान आरोग्यधाम चित्रकूट में लगाया जा रहा है। मांसपेशियों एवं अस्थि से संबंधित रोगी आरोग्यधाम में लगने वाले इस शिविर में उपचार एवं परामर्श का लाभ ले सकते हैं।
रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट