•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Fatehpur the District Journalists Association gave shramdan shed sweat by running a shovel on the

फतेहपुर में जिला पत्रकार संघ ने दिया श्रमदान पथरीली जमीन पर फावड़ा चलाकर बहाया पसीना 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर में जिला पत्रकार संघ ने दिया श्रमदान, पथरीली जमीन पर फावड़ा चलाकर बहाया पसीना 


खागा  । जिले में जलसंरक्षण अभियान के तहत चार ब्लॉक व  24 गांवों से होकर गुजरने वाली ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 4 मई से शुरू हुए खुदाई का काम काफी तीव्र गति से चल रहा है।  इस काम मे जन सहभागिता से जिलेवासी एक नया इतिहास रचेंगे।

प्रयागराज स्थित यमुना नदी में समाहित होती है नदी

बतादें कि, ससुर खदेरी नदी हथगाम ब्लाक के सेमरामानापुर झील से निकलती है जो भिटौरा, ऐरायां व विजयीपुर सहित चार ब्लाकों से होते हुए पड़ोसी जनपद कौशांबी होकर प्रयागराज में यमुना नदी में समाहित होती है।इस नदी को पुनर्जीवन देने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से इसका शुभारंभ बबुल्लापुर में 4 म‌ई को किया था। मनरेगा से तैयार की गई इस कार्ययोजना में जनसहभागिता का भी निर्णय लिया गया था। 

पत्रकारों की अनोखी पहल 

जनसरोकार के कार्य में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार को अनोखी पहल करते हुए श्रमदान किया। दोआबा की ससुर खदेरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चार मई से शुरू श्रमदान के तहत भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए सैकड़ों पत्रकार हाथों में फावड़ा लेकर  नदी की पथरीली जमीन की खुदाई में जुट गए। हथगाम विकासखंड के मही का पुरवा मजरे सरांयसाबा गांव में ससुर खदेरी-1 में जल संरक्षण अभियान के तहत रविवार की सुबह करीब 10 बजे जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने अपना-अपना श्रमदान किया। इस दौरान भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए कलमकार के हांथों में तसला और फावड़ा लेकर नदी की खुदाई करते देख स्थानीय ग्राम प्रधान और मौजूद ग्रामीणों ने भूरि -भूरि प्रसंसा की।इस दौरान जिले के आलाधिकारियों में एडीएम और उपायुक्त मनरेगा के अलावा जिले के पत्रकार  रईसुद्दीन, रामू सिंह परिहार, जितेंद्र विश्वकर्मा, इरशाद सिद्दीकी, ऋषभ उमराव, मोहम्मद मोइन, ओमप्रकाश द्विवेदी, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी, सुधीर तिवारी, राहुल तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, मुन्ना  राईन, मोईन, निरंजन सिंह, तन्नू, मनोज कुमार,  रीशू,अयूब कोटी, मनोज निषाद, गोपी तिवारी, नाषतो दमन तिवारी व अनिल त्रिवेदी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।....
विजय त्रिवेदी फतेहपुर

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)