•   Friday, 04 Apr, 2025
In Hamirpur the woman who was declared dead by the doctor was brought back to life by the ambulance

हमीरपुर में जिस महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वह एम्बुलेंस ने जीवित कर दिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हमीरपुर उ०प्र० हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि जिस महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था उसने अचानक पति से पानी मांगा। यह देखकर पहले तो लोग सकपका गए लेकिन बाद में महिला को जिंदा देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला जब अपने घर पहुंची तो वहां भी किसी जश्न से कम माहौल नहीं दिखा। रिपोर्ट के अनुसार राठ कस्बे से 10 किलोमीटर दूर एक गांव के रहने वाले मातादिन रैकवार ने बताया कि वह जालंधर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर परिवार सहित मजदूरी करता है, उसकी 33 वर्षीया पत्नी ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जालंधर में पत्नी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मातादिन ने बताया कि दो सप्ताह पहले पत्नी की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। तो वह अनीता के शव को पैक करा कर एंबुलेंस से घर ला रहा था, तभी रास्ते में उसकी पत्नी अनीता की सांसे चलने लगी उससे अनीता ने पानी मांगा,जिससे कुछ देर के लिए तो सभी लोग भयभीत हो गए लेकिन बाद में सभी के चेहरों पर खुशियां छा गई। इस घटना के बाद एंबुलेंस स्टाफ भी दंग रह गया।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता हमीरपुर
Comment As:

Comment (0)