•   Monday, 25 Nov, 2024
In Harpur village of Beruvarbari block of Bansdih Legislative Assembly of Ballia the entire village

बलिया के बांसडीह विधान सभा के बेरुवरबारी ब्लॉक के हरपुर गांव में बिजली बिल जमा नही होने पर पूरे गांव की काट दी गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया के बांसडीह विधान सभा के बेरुवरबारी ब्लॉक के हरपुर गांव में बिजली बिल जमा नही होने पर पूरे गांव की काट दी गयी

 

एंकर - यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के बांसडीह विधान सभा के बेरुवरबारी ब्लॉक के हरपुर गांव में सत्तर प्रतिशत ग्रामीणों ने बिजली बिल नही जमा किया तो विभाग ने काट दिया। पूरे ग्राम सभा की बिजली भीषण गर्मी में बिजली के बिना परेशान सैकड़ो ग्रामीण अपनी फ़रियाद लेकर क्षेत्रीय बीजेपी की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह के घर पहुँच गए। ग्रामीणों की माने तो हम लोगों ग्राम सभा की बिजली कल दिन में 11 बजे ही बिना किसी सूचना के ट्रांसफार्मर से काट दी गई। जेई का कहना है कि यह ऊपर से ही सरकार का आदेश है कि जिस गाँव का बिजली बिल बकाया है उस पूरे गाँव की बिजली काट दिया जाय। वहीं बीजेपी से विधायक केतकी सिंह की माने तो हमने इस संबंध में बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर जानने का प्रयास किया। उच्चाधिकारियों कहना है कि गाँव मे सत्तर प्रतिशत लोगों का बिजली बिल नही भरा है। इस वजह से यह कदम उठाया गया है। लेकिन मेरा उनसे पहला प्रश्न खाती जनता को नोटिस मिलना चाहिए ? इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ उचित मुकदमे होंगें।

 

बाइट - 1 -ग्रामीण ।

 

बाइट - 2 - केतकी सिंह क्षेत्रीय बीजेपी विधायक।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)