आगरा सर्विलांस सेल पूर्वी जोन और थाना इरादत नगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अंतर राज्य गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एक सदस्य फरार
बैटरी चोर गैंग पुलिस ने किया गिरफ्तार एक फरार
आगरा। वाराणसी की आवाज। सर्विलांस सेल पूर्वी जोन और थाना इरादत नगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अंतर राज्य गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एक सदस्य फरार हो गया यह गैंग टावरों से बैटरी चोरी करता है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग टावरों के बैटरियां चोरी करते हैं ।17 18 मई की रात पिनाहट के कुकथरी गांव में लगे टावर से भी 40 बैटरी चोरी की गई थी। इसका मुकदमा 19 में को दर्ज किया गया था ।गैंग ने 13 और 21 जून को ग्वालियर हाईवे पर सैया के दो टावरों से भी मैट्रिक चोरी की थी। 3 जुलाई को थाना किरावली के कहरा गांव में लगे टावर से 20 बेटियां चोरी की थी 7 जुलाई को सैया रोड पर पेट्रोल पंप के पास लगे टावर से भी बैटरी चोरी की गई है। तीनों अभियुक्त एमपी के रहने वाले हैं कृष्ण चंद मुरैना योगेश बानमोर और बेताल बन मुर्गा रहने वाला है इनका एक साथी राजू मुरैना का रहने वाला है जो फरार हो गया है इसके पास से 22 बैटरी एक कर एक क्लास बरामद किया गया है तीनों अभियुक्तों को मुखबर की सूचना पर इजाजत नगर के पास से गिरफ्तार किया गया पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी रजत नगर निरंजन सिरोही सर्वेलेंस सेल के प्रभारी गौरव बालियान उप निरीक्षक खोल बाबू पंकज त्रिपाठी गौरव सिंह पंकज यादव है कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह महेंद्र सिंह पंकज कुमार और मौजूद थे।