•   Thursday, 28 Nov, 2024
In order to establish the valor of Amar Shadeed Bhale Sultan who sacrificed his life for the motherl

अमेठी मातृभूमि के प्रति अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले अमर शदीद भाले सुलतान की शौर्यगाथा को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए समस्त भाले सुलतानी क्षेत्र की तरफ से जुबिन ईरानी सांसद अमेठी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार का भव्य स्वागत एंव अभिनन्दन समोरोह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी मातृभूमि के प्रति अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले अमर शदीद भाले सुलतान की शौर्यगाथा को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए समस्त भाले सुलतानी क्षेत्र की तरफ से  जुबिन ईरानी सांसद अमेठी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार का भव्य स्वागत एंव अभिनन्दन समोरोह 

 

के कार्यक्रम में   दादा तेजभान सिंह पूर्व विधायक गौरीगंज एंव शैलेन्द्र प्रताप सिंह M L C अमेठी सुलतानपुर ने कहा कि पूर्ववर्ती   कांग्रेस जनों की सरकार आज तक कभी भी वीर शहीद भाले सुल्तानियों को याद नहीं किया । और जनता से अपील किया कि आने वाले चुनाव 2024 में फिर से  लाल पगड़ी की  लाज को बचना हैं । इसी क्रम में सुरेश पासी विधायक जगदीशपुर ने भाले सुलतान  अमर शहीद स्थल को साज सज्जा कराये जाने की मांग की और शिला पट्ट पर छत्तर लगाये जाने की मांग की ,और पुलिस चौकी को थाना में परिवर्तित करने की मांग की गयी ।

 

इसी कड़ी में रायभानु सिंह अमर शहीद स्थल अध्यक्ष ने जुबिन ईरानी सांसद अमेठी द्वारा किये गये प्रयास हेतु अभिनन्दन अर्पित किया । और  जुबिन ईरानी सांसद अमेठी ने कहा कि यह मंच आज सुशोभित हैं उन महान भावों से जिन्होनें बर्षो - वर्ष  भाले सुल्तानीयों का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर हो , इस मंच के सामने  पर ऐसे पुजनीय लोग भी उपस्थिति हैं।

 

कि जिनकी अभिलाषा मात्र इतनी की अखबार की सुर्खियों में उनका नाम आये वल्कि उनकी अभिलाषा मात्र इतनी कि अगर क्षेत्र में विकास का कोई कार्य हो तो भाले सुल्तानीयों को उनकी वीर गाथा को समर्पित  हो , आज पन्द्रह साल के आपके  इन्तजार को समाप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और दीदी के नाते आपकी छाेटी बहिन के नाते यह मेरा सौभाग्य है कि हमसे जो-जो मांगे उठी, वीर शहीदों  के स्मारक को और उनकी स्मृति को सम्मान मिले  बर्षों तक इस संघर्ष को समाधान तक हम पहुँचायें अइये समाधान देने में हम  कार्यरत है यह भाले सुल्तानीयों का ही आर्शीवाद है और आपका आर्शीवाद सदैव  हम सभी पर बना रहे , और आज यही मनोकमना यहाँ व्यक्त करती हूँ ।

उत्तर प्रदेश अमेठी से जिला संवाददाता कुलदीप सिंह.

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)