•   Monday, 07 Apr, 2025
In order to provide easy darshan and puja to the devotees and to maintain the peace and security of

श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन पूजन कराने एवं परिसर की शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत पिनाक भवन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आज दिनांक-01.03.2024 को श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना, कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि पर्व दिनांक- 08.03.2024 तथा जुमे की नमाज के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम, वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक हेतु आने वाले दर्शनार्थियों / श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन-पूजन कराने एवं परिसर की शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत पिनाक भवन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उक्त गोष्ठी में परिसर में प्रवेश एवं निकास के मार्ग का निर्धारण, दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था, परिसर में पर्याप्त पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था, गोदौलिया चौराहे से मैदागिन चौराहे तक नो व्हीकल जोन बनाये जाने, एम्बुलेंस एवं चिकित्सीय टीम की व्यवस्था, दर्शनार्थियों द्वारा बैग व अन्य प्रतिबंधित सामान आदि न लाये जाने के सम्बन्ध में दैनिक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एवं उसका समुचित अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

उक्त गोष्ठी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री काशी विश्वनाथ धाम, अपर पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी/सुरक्षा/अभिसूचना, सेनानायक द्वितीय सीआरपीएफ, सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध/अभिसूचना/सुरक्षा, /सुरक्षा, सहायक सेनानायक सीआरपीएफ, उपजिलाधिकारी, श्री काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी एवं पाली से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)