•   Friday, 04 Apr, 2025
In the NDA workers conference BJP leader Santosh Singh said that in the 2025 assembly elections we w

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सिंट जीता कर एनडीए सरकार बनाएंगे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सिंट जीता कर एनडीए सरकार बनाएंगे 


 राष्ट्रीय  जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में गया के गांधी मैदान में एन डी ए गठबंधन की कार्यकर्ता सम्मेलन में  पंहुचे भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि आज जिस तरह इस जगह में भीड़ देखने को मिली है इससे यह दर्शाता है कि बिहार मे लोग  एनडीए की सरकार चाहती है  आज बिहार मे जिस तरह से अपराध .भ्रस्टाचार.  और  का खात्मा  डबल ईंजन के सरकार  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और  सभी घटक दल मिलकर बिहार को विकास के पथ पर ले जाने का काम कर रहा है ये भीड़ को देखकर  महसूस हो रहा है  इसी दौरान  भाजपा के जिला अध्यक्ष पूर्वी  सह बोधगया के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो को सराहा और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गया जिले के सभी दस  सिंटे पर प्रत्याशी को जिताने का काम करूंगा और बिहार  को विकास के लिए केंद्र हमेशा सहयोग  करता  रहेगा  इसके साथ ही 2025 के चुनाव में सभी घटक दलों  का अहम भूमिका रहेगा

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)