•   Saturday, 05 Apr, 2025
In the Varanasi Police Station Jansa Paxo Act the accused Kallu Vanvasi was sentenced to rigorous im

वाराणसी थाना जंसा पाक्सो एक्ट में अभियुक्त कल्लू वनवासी को 10 वर्ष की सश्रम कारावास तथा 21,000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा दिलवायी गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जंसा पाक्सो एक्ट में अभियुक्त कल्लू वनवासी को 10 वर्ष की सश्रम कारावास तथा 21,000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा दिलवायी गयी

आज दिनांक 23-04-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में मानिटरिंग सेल व थाना जन्सा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना जन्सा में पंजीकृत मु0अ0सं 214/2018 धारा 376,506 भादवि व धारा 5(j)(ii)/6 व 5n/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त कल्लू वनवासी पुत्र स्व0 बलदेव निवासी सत्तनपुर, थाना जंसा वाराणसी को मा0 न्यायालय पॉक्सो प्रथम वाराणसी द्वारा धारा 6 पॉक्सो एक्ट में 10 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000/-रूपये का अर्थदण्ड व धारा 506 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।


सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)