•   Saturday, 05 Apr, 2025
In the name of Ballia faith the video of children being run on burning wood goes viral

बलिया आस्था के नाम पर बच्चो को जलती लकडियो पर दौड़ाया गया वीडियो वायरल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया आस्था के नाम पर बच्चो को जलती लकडियो पर दौड़ाया गया वीडियो वायरल

कहने के लिए हम वैज्ञानिक युग मे हैं पर अन्धविशास के चक्कर मे कुछ लोग बच्चो की जान से भी खिलावाड़ करने से नही चूकते।बलिया के बेल्थरारोड से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जहां धार्मिक पूजा के नाम पर मासूम बच्चो को जलती हुई लकडियो के ऊपर से दौड़ाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गोल घेरे में आग जल रही है जिसके चारो तरफ कुछ युवा और बच्चे दौड़ रहे हैं । पहले युवा जलती हुई आग पर नंगे पांव दौड़ते है । तभी बेहद कम उम्र के बच्चे भी जैसे ही जलती हुई आग के पास पहुचते है वो डर जाते है। वहा खड़ा एक पुजारी बच्चो को जबरदस्ती आग पर दौड़ने का दबाव बनाता है और बच्चे एक एक कर आग का दरिया पार करते है।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)