चित्रकूट भाकपा राज्य कौंसिल की दो दिवसीय बैठक में ज्वलंत जनप्रश्नों पर 14 दिसंबर को जिला केन्द्रों पर आंदोलन का निर्णय निकाय चुनावों में भागीदारी करेगी भाकपा


चित्रकूट भाकपा राज्य कौंसिल की दो दिवसीय बैठक में ज्वलंत जनप्रश्नों पर 14 दिसंबर को जिला केन्द्रों पर आंदोलन का निर्णय निकाय चुनावों में भागीदारी करेगी भाकपा
चित्रकूट- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल चित्रकूट की बैठक का.कमलेश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी साथियों ने नवनिर्वाचित राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. अमित यादव एड का स्वागत किए।
बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य का.अमित यादव ने कहा कि अपने यहां पैर पसार रही मंदी से निपटने, नाटो के विस्तार और अपने हथियारों की विक्री को बढ़ावा देने के लिये साम्राज्यवादी अमेरिका और यूरोपीय देशों ने दुनियाँ के कई हिस्सों में तनाव- क्षेत्र बना दिये हैं। उनकी इन्हीं नीतियों का परिणाम रूस- यूक्रेन युध्द है जिसमें जन और धन की भारी तवाही हो चुकी है। अमेरिका ने अपनी संसद की अध्यक्ष को ताइवान भेज कर चाइनीज सागर के क्षेत्र में भारी तनाव पैदा कर दिया जो कभी भी युध्द में बदल सकता है। अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिल कर लगातार किए जा रहे युध्दाभ्यास कोरिया प्रायदीप में आग भड़का रहे हैं। अफगानिस्तान में पिट कर भाग जाने के बाद अमेरिका इजरायल और कई अरब देशों के साथ मिल कर ईरान की घेराबन्दी कर रहा है और मध्यपूर्व की स्थिति को विस्फोटक बनाए हुये है। फलतः परमाणु हथियारों से आच्छादित विश्व आज तीसरे विश्वयुध्द की दहलीज पर आ खड़ा हुआ है। रोका न गया तो निश्चय ही यह विश्वयुध्द परमाणु युध्द होगा और दुनियाँ को तवाह कर देगा। मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया है। देश की दौलत चन्द खरबपतियों के पास पहुंच गयी है और आम आदमी कंगाल बना दिया गया है। उसके आक्रोश को ठंडा करने को रेबड़ियाँ बांटी जा रही हैं। सरकारी उद्योग बेचे जा रहे हैं और सरकार पोषित लोग बैंकों की पूंजी को हड़प कर गये। विकास दर घटी है, मुद्रास्फीति- महंगाई बढ़ी है। आयात बढ़ा है, निर्यात घटा है। रुपये की हैसियत में निरंतर क्षरण हो रहा है। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार सीमाएं लांघ चुके हैं। असफल सरकार अधिकाधिक तानाशाह होती जा रही है और जनता की आवाज दबाने को दमनचक्र चला रही है। बुलडोजरवाद इसी घ्रणित मानसिकता की देन है। वोटों के विभाजन के लिये धर्म जाति और कई कुचक्रों का सहारा ले रही है। देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना रही है।
भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मुख्य लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य से भाकपा व्यापक जन- लामबंदी करेगी और जनता के ज्वलंत सवालों पर स्वयं और संयुक्त आंदोलन खड़े करेगी। वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक शक्तियों को गोलबंद किया जाएगा।राज्य सरकार पर किसानों- कामगारों नौजवानों को बरवाद करने का आरोप लगाया। उन्होने प्रदेश की बिगड़ती कानून- व्यवस्था की हालत पर चिंता जताई और महिलाओं दलितों और कमजोरों पर हो रहे जुल्मों की निंदा की। उन्होने कहा कि आंदोलनों की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जानी चाहिए।
राज्य काउंसिल के सदस्य का. चंद्रपाल पाल ने कहा कि विगत 20 नवंबर को राज्य कौंसिल की बैठक में किसानों, मजदूरों, युवाओं और आमजन के सवालों पर 14 दिसंबर को जनपदों में धरने प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य काउंसिल ने प्रदेश के भावी निकाय चुनावों में व्यापक भागीदारी का निर्णय भी लिया।राज्य काउंसिल ने एक 25 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें चित्रकूट जिले से का. अमित यादव एड को भी चुना गया जो हमारे जिला के साथियों के लिए गर्व व खुशी की बात है। राज्य कार्यकारिणी ने एक सात सदस्यीय सचिव मण्डल का चयन किया। सचिव मण्डल के सदस्य डा॰ गिरीश, अरविन्दराज स्वरूप, इम्तेयाज़ अहमद, मोती लाल, रामचन्द्र सरस, फूलचंद यादव एवं राजेश तिवारी को बैठक में बधाई प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक को कामरेड सत्य हरण कामरेड सुशील कामरेड नवीकरण कामरेड विनोद पाल ने संबोधित किया।
बैठक में कामरेड दादूराम, श्रीपाल प्रजापति हनुमान राम भवन, रामनरेश, राजधर विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम राजेश ,दीपक ,रेवती रमण बुद्ध विलास ,रामस्वरूप ,उदय भान ,शिव पुराण सहित तमाम साथी उपस्थित थेअमित यादव एड।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट