•   Sunday, 06 Apr, 2025
In view of the Lok Sabha elections Lanka Police Station arrested three people on warrants and took a

लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत थाना लंका पुलिस द्वारा तीन वारण्टी गिरफ्तार एवं तीन दुष्साहसिक व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत थाना लंका पुलिस द्वारा तीन वारण्टी गिरफ्तार एवं तीन दुष्साहसिक व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी
 
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मुकदमों में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट के तामिला के क्रम में 03 वारण्टी 
1. नत्थुराम पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी सिरकरहिया थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष, 

2. राजू सोनकर पुत्र छक्कन सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष, 

3. नन्दू पुत्र स्व० हरिहर निवासी बी 32/6 सभापति भवन नरिया थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष को दिनांक 01.04.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं थाना स्थानीय से 03 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरण-

1. नत्थुराम पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी सीरकरहिया थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष, सम्बन्धित मु0नं0-5606/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना रोहनिया, कमि० वाराणसी।

2. राजू सोनकर पुत्र छक्कन सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष, सम्बन्धित सम्बन्धित मु0अ0सं0-213/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. नन्दू पुत्र स्व० हरिहर निवासी बी 32/6 सभापति भवन नरिया थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0-278/2020 धारा 147/509/506 भादवि थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किये गये अभियुक्तगण का विवरण

1. विकास पटेल पुत्र तेजु पटेल निवासी रमना, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।

2. विश्वजीत पटेल पुत्र रामश्रृंगार निवासी रमना, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

3. मनोज पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी रमना, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 शिवाकर मिश्र चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 विकास कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी संकटमोचन, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 रोशन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 राकेश कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 अभय पटेल, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 विनोद कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)