•   Monday, 07 Apr, 2025
In view of the safe conduct of the upcoming Lok Sabha general elections in Varanasi necessary guidel

वाराणसी आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा गोष्ठी कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा गोष्ठी कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

दिनांवा-27.02.2024 को देर रात पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरुणा जोन के समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष व चुनाव कार्य हेतु नामित किये गये समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं चुनाव मुशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर निम्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये-

1- चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय अभिसूचना इकाई से समन्वय स्थापित कर लाभप्रद सूचनाओं का संकलन किया जाये तथा संकलित सूचनाओं के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

2- सभी दल्नरेबल, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन व चेकिंग कर स्थलीय बस्तु स्थिति के आधार पर अराजक तत्वों व चुनाव को प्रभावित करने बाले अन्य कारकों का चिन्हीकरण कर विशेष कार्य योजना बनाकर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

3- अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर नियमित रूप से चेक पॉइंट बना कर गहन चेकिंग सुनिक्षित की जाये, किसी भी संदिग्ध गतिविधि के दृष्टिगोचर होने पर उच्चाधिकारीगण को तत्काल अवगत कराया जाये।

4- विगत 05 वर्षों ने चुनावो के दौरान चुनाव संबंधित पंजीकृत अभियोगों का अवलोकन कर उससे सम्बन्धित अभियुक्तों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

5- जोन के समस्त थानों के सभी हिस्ट्रीशीटरों/सक्रिय अपराधियों टॉप-10 अपराधियों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा उनकी सतत निगरानी एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिष्ठित्त किये जाने के साथ ही आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की भी बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

6- आपराधिक तत्थों, गुंडे, बदमाशों, मादक पदार्थों/अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

7- वरुणा जोन के समस्त थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में आपराधिक व अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के चिन्हिकरण हेतु उनके स्तर से की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे सभी अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही तथा अन्य निरोधात्मक कार्यवाही

सुनिधित की जाये। 8- आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सम्पन्न कराने हेतु थाना क्षेत्रों में आने वाले पुलिस बल के ठहरने, बिजली,

पानी, जनरेटर एवं अन्य मूल-भूत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये समय से दुरुस्त करा लिया जाये। 9- सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली भ्रामक/फर्जी सूचनाओं/फेक न्यूज चलाने प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर तत्काल उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही

सुनिश्वित की जाये। 10- समस्त थानों पर अभियोगों में वाछित अभियुक्तो/वारंटियों की गिरफ्तारी करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया जाये।

11- समस्त थाना क्षेत्रो में नियमित रूप से पर्याप्त पुलिस बल के साथ कानून/शांति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु रात्रि गश्त एवं चेकिग कराई जाये। साथ ही अधिक पुलिस बल के साथ रूट मार्च/फ्लैग मार्च किया जाये, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सके।

उक्त गोष्ठी के दौरान वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त महोदय, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त वरुणा जोन, समस्त थाना प्रभारी, थानों के सेक्टर पुलिस अधिकारी, समस्त धानों के चुनाव मुंशी व चुनाव संबंधित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)