चित्रकूट छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्रीष्मकालीन निशुल्क कैरियर गाइडेंस कोचिंग का शुभारंभ


चित्रकूट छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्रीष्मकालीन निशुल्क कैरियर गाइडेंस कोचिंग का शुभारंभ
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में किया गया। कोचिंग क्लासेस के संयोजक सीआईसी के सहायक अध्यापक जयशंकर प्रसाद ओझा ने विषय वार विषय विशेषज्ञ को कोचिंग क्लासेस में बुलाकर छात्र छात्राओं को निशुल्क ज्ञानार्जन करा रहे हैं। कोचिंग का शुभारंभ यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर जिले के मेधावी छात्र विनय भास्कर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कोचिंग का शुभारंभ किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि छात्र-छात्राओं में कुछ करने की तमन्ना संकल्प दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कोई भी ऐसी शक्ति नहीं है जो किसी को आगे बढ़ने में रोक सके यानी कठिन परिश्रम से छात्र-छात्राएं अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने से ही सफलता मिलती है नियमित कक्षाओं में पढ़ाई करके स्वाध्याय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विषय विशेषज्ञ एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैप्टन सुनील कुमार शुक्ला हिंदी प्रवक्ता विजय कुमार पांडे व्यवसायिक प्रवक्ता शंकर यादव प्रदीप कुमार नेसभी छात्र छात्राओं को करियर गाइडेंस के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट