•   Sunday, 06 Apr, 2025
Inspector who failed to rein in crime in Uttar Pradesh Varanasi Manduadih history sheeter shot dead

उत्तर प्रदेश वाराणसी में अपराधियों में लगाम लगाने में असफल रहें इंस्पेक्टर मंडुआडीह हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर हत्या दो बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोलीमार की हत्या

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश वाराणसी में अपराधियों में लगाम लगाने में असफल रहें इंस्पेक्टर मंडुआडीह हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर हत्या दो बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोलीमार की हत्या...

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या दो बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली पाँच नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस


वाराणसी:- बरेका परिसर के पीछे जलालीपट्टी (मंडुवाडीह) में गुरुवार रात करीब दस बजे 30 वर्षीय सोनू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

पुलिस के अनुसार सोनू पर मंडुवाडीह थाने में हत्या के प्रयास,लूट और चोरी के कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।नाथूपुर डंगरा निवासी सोनू घर पर पशु पालकर दूध का कारोबार करता था।

गुरुवार रात करीब दस बजे वह जलालीपट्टी में किसी से बात कर रहा था।तभी एक युवक पैदल आया और नाइन एमएम की पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की।हालांकि उसे एक भी गोली नहीं लगी। इसके बाद वह भाग निकला,लेकिन कुछ दूर एक लॉन के पास गिर पड़ा।इस दौरान हमलावर भी पहुंचा गया और उसके सिर तथा सीने में दाएं तरफ दो गोली मारी।इसके बाद कुछ दूरी पर दो बाइक से खड़े अपने साथियों के साथ भाग निकला।

इसी गली में सोनू को मारी गयी गोली।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल सोनू को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन श्यामनारायण सिंह,एडीसीपी सरवणन टी,एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा पहुंचे।मंडुवाडीह,लोहता और रोहनिया थाने की फोर्स बुला ली गई।फोरेंसिक टीम भी पहुंची और छानबीन की।मौके से पांच खोखा बरामद किया है।पिता की भी हो चुकी है हत्याः सोनू के पिता राम आशीष यादव की भी हत्या हो चुकी है।करीब 2014 में क्रिकेट को लेकर दूसरे मोहल्ले के युवकों से विवाद हो गया था।

रोते बिलखते परिजन।
विवाद सुलझाने पहुंचे रामआशीष पर लाठी-डंडे से हमलाकर हत्या की गई थी।अब परिवार में मां भुड़क्का,पत्नी बबिता,भाई राकेश और सात माह की बच्ची है।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सोनू यादव का डेढ़ माह पहले एक परिवार के लोगों से विवाद हुआ था।उस परिवार से उनकी पुरानी रंजिश है।भाई राकेश की तहरीर पर जलालीपट्टी निवासी छविनाथ पटेल,रवि उर्फ वीरू पटेल,सुनील पटेल,अभिषेक व आनंद पटेल के अलावा दो अज्ञात पर मंडुवाडीह थाने में केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)