विश्व हिन्दू जागरण अभियान की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुर्गा दुंगेल जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत महन्त श्री श्री 1008 श्री सुमेर गिरी जी महाराज तथा राष्ट्रीय उप महासचिव भारत इंजि० स्वप्नेश द्विवेदी जी का चित्रकूट दौरा


विश्व हिन्दू जागरण अभियान की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुर्गा दुंगेल जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत महन्त श्री श्री 1008 श्री सुमेर गिरी जी महाराज तथा राष्ट्रीय उप महासचिव भारत इंजि० स्वप्नेश द्विवेदी जी का चित्रकूट दौरा
कल प्रातः काल 3 बजे पहुँचेंगें चित्रकूट | माँ मन्दाकनी में स्नान कर कामतानाथ जी के दर्शन के उपरान्त कामदगिरी की परिक्रमा लगाएगें तत्पश्चात् चित्रकूट के आस - पास के आदिवासी इलाको का भम्रण करेगें। दोपहर में चित्रकूट में होगी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक । बुन्देलखण्ड में संगठन विस्तार एवं रोजगार हेतु लघु उद्योगों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा । उत्तर प्रदेश के कई पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक में होगें शामिल ।
चित्रकूट में स्वागत एवं बैठक की व्यवस्था चित्रकूट जिलाध्यक्ष श्री पद्मेन्द्र त्रिपाठी जी एवं चित्रकूट जिला उपाध्यक्ष श्री जानकी शरण जी करेगें।
