•   Monday, 07 Apr, 2025
JSS Chitrakoot organized various awareness programs during Chitrakoot Swachhta Pakhwada

चित्रकूट स्वच्छता पखवाड़े में जे एस एस चित्रकूट ने किया विविध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट स्वच्छता पखवाड़े में जे एस एस चित्रकूट ने किया विविध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

 *शहरों कस्बों में फूलदार एवं फलदार पौधों का करें रोपण  - अभय महाजन* 

चित्रकूट /  दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट द्वारा  "स्किल से संपूर्ण स्वच्छता" कार्यक्रम के तहत 16 जुलाई से 31 जुलाई तक शासन की मंशानुरूप  स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गयाl

"स्किल से संपूर्ण स्वच्छता" कार्यक्रम के तहत 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सन्चालित कार्यक्रमों के क्रम में आज समापन कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया जिसमें श्रम दान  एवम बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ  जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ,  जगदीश सारंग वरिष्ठ समाजसेवी राजस्थान , मनीष सिंह उपाध्यक्ष  (भा जा पा ) गोण्डा , रमाशंकर त्रिपाठी निदेशक जन शिक्षण संस्थान, प्रबन्ध मण्डल सदस्य एवं समाजसेवी श्रीमती रूपा अग्रवाल ,प्रिया माथुर जिला महिला कल्याण अधिकारी महिला कल्याण विभाग
 द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया ।

जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष  अभय महाजन ने कहा कि भारत की अनेक महत्वपूर्ण परंपराओं में से श्रमदान भी एक परंपरा है । श्रमदान से हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास नियमित रूप से होता है । श्रमदानसे जहाँ आपस मे बंधुत्व की भावना का विकास होता है  तो वहीं  हमारे जीवन में ज्ञान का सच्चा प्रकाश फैलाता है । धरती माता को हरा भरा एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है शहरों कस्बों में फूलदार एवं फलदार पौधों का रोपण करें केवल रोपण नही बल्कि  उनके देखभाल एवं संरक्षण की जिम्मेदारी भी लें । वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल वृक्ष लगाने तक सीमित ना रहे बल्कि प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला अवसर  है । प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखने के लिए यह अति आवश्यक है क्योंकि कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी के चलते समाज के बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है तब उसकी महत्ता का भान हम सबको हुआ था ।  कौशल हब इनिशिएसन के तहत सम्पन्न सिलाई प्रशिक्षण के सफल 32 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए  व प्रतियोगिता के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।

सहायक परियोजना समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16 से 31 जुलाई के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया  जिसमे प्राथमिक विद्यालय छेछारिहा में स्वच्छता शपथ  , कंपोजिट विद्यालय चकौंध में कोविड़ 19 का मानव जीवन व विश्व परिदृश्य पर प्रभाव व सम्भावित चौथी लहर से बचाव हेतु सावधानी , वनवासी कल्याण आश्रम मानिकपुर में कार्यस्थल पर स्वच्छता एवम सफाई तथा बृक्षारोपण का महत्व पर गोष्ठी व बृक्षारोपण , ग्राम पंचायत पथरौडी में व्यक्तिगत साफ सफाई एवम वेक्सिनेशन जागरूकता तथा किशोरियों हेतु सेनेटरी पैड का वितरण , ग्राम पंचायत बछरन में अपशिष्ट एवं जल प्रबंधन तथा प्लास्टिक से मुक्ति पर संगोष्ठी एवं  पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोह में स्वच्छता अभियान तथा शौचालय का उपयोग पर गोष्ठी एवं स्लोगन लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के अतिरिक्त वर्मीकम्पोस्ट का प्रदर्शन एवम जल प्रबंधन , जागरूकता के कार्यक्रमों का भी  आयोजन किया गया ।  

निदेशक रमाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि भारत के ऊर्जावान  प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जब कोई समाज स्किल को महत्व देता है तो उससे समाज की उन्नति होती है भारत की सोच इससे भी दो कदम आगे बढ़कर है हमारी  लर्निग के साथ अर्निंग नही रुकनी चाहिए । स्किल के जरिये खुद को एवम देश को आत्मनिर्भर बनाना है । इसलिये हम सभी शिक्षा के साथ स्वावलम्बन के लिए अपने अंदर हुनर पैदा करें तथा आत्मनिर्भर भारत मे अपना योगदान दें ।

सहायक परियोजना समन्वयक बनारसीलाल पांडेय ने  संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परख योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वावलंबी बनने की अपील की ।

कार्यक्रमों  में प्रबन्ध मण्डल के सदस्य  श्रीमती बबिता सिंह समाजसेवी श्रीमती प्रीती जायसवाल  , मीनू सिंह जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग चित्रकूट ,श्री विश्वनाथ सिंह , श्री इन्द्रेश श्रीवास्तव , श्रीमती पूजा गुप्ता , लक्ष्मी सिंह चौहान सहायक परियोजना समन्वयक प्रभाकर मिश्रा लेखाकार अजय पांडेय , कंप्यूटर ऑपरेटर सुघर सिंह सहित अनुदेशक श्रीमती दया खरे एवम प्रशिक्षणार्थी तथा ग्रामीणजनों ने अपना अमूल्य योगदान दिया ।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)