•   Sunday, 06 Apr, 2025
Jansa police station arrested private hospital doctor Santosh Kumar Verma who negligently treated th

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की लापरवाही पूर्वक इलाज करने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सक संतोष कुमार वर्मा को थाना जंसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की लापरवाही पूर्वक इलाज करने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सक संतोष कुमार वर्मा को थाना जंसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.02.2024 को थाना जंसा पुलिस द्वारा दि0 02.02.2024 को बड़ौरा बाजार स्थित शांति हास्पिटल के चिकित्सक की लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मृत्यु के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 304 भादवि व 34 नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट-2019 से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा पुत्र रामसागर, नि० जोगापुर महगाँव, थाना

राजातालाब, वाराणसी को बड़ौरा बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। * गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण संतोष कुमार वर्मा पुत्र रामसागर, नि० जोगापुर

महगाँव, थाना राजातालाब, उम्र 37 वर्ष।

*पंजीकृत अभियोग* मु0अ0सं0 0024/2024 धारा 304 भादवि व 34 नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट-2019, थाना जन्सा कमि० वाराणसी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

उ0नि0 अभिषेक कुमार राय थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 शैलेन्द्र शर्मा थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- रामजस राय जंसा वाराणसी
Comment As:

Comment (0)