•   Saturday, 05 Apr, 2025
Jaunpur The miscreants injured four people including the Dhaba operator by beating them

जौनपुर;-बदमाशों ने ढाबा संचालक समेत चार लोगो को पीटकर किया घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर;-बदमाशों ने ढाबा संचालक समेत चार लोगो को पीटकर किया घायल

*जौनपुर।* मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक आस्थान (सीडा) स्थित दादा ढाबा पर शुक्रवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने अराजकता का नग्न तांडव किया। मारपीट व फायरिग में ढाबा संचालक समेत चार लोग घायल हो गए। घटना का कारण दो माह पूर्व हुई मारपीट की रंजिश बताई जा रही है। पुलिस फायरिग से इन्कार कर रही है। 
 रात करीब 11 बजे तीन कार से छह की संख्या में बदमाश ढाबा पर धमक पड़े। लोहे की राड से प्रहार कर ढाबा संचालक 40 वर्षीय अनुपम सिंह का हाथ तोड़ दिया। लूटपाट करते हुए गोलियां चलाने लगे। बीच-बचाव के दौरान गोली लगने से ढाबा पर काम करने वाला 18 वर्षीय रमेश, उसका 16 वर्षीय भतीजा मोनू निवासी चकरा नंदौत थाना फूलपुर प्रयागराज और 19 वर्षीय रमेश निवासी सुवंसा प्रतापगढ़ घायल हो गए। हमलावर भाग गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ढाबा संचालक से पूछताछ के बाद घेराबंदी कर दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हमलावर प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर निवासी बताए गए हैं। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि गोली चलने व लूटपाट की बात मनगढ़ंत है। दो माह पहले ढाबा संचालक एवं कामगारों ने फतनपुर निवासी एक युवक को किसी बात पर पीट दिया था। उसी के प्रतिशोध स्वरूप आरोपितों ने ढाबा पर लाठी-डंडे से मारपीट की। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता
Comment As:

Comment (0)