•   Monday, 07 Apr, 2025
Jaunpur administration raided and sealed the illegal diagnostic center operating in the name of othe

जौनपुर प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील बिना डिग्री के अन्य डॉक्टर के नाम से कर रहे थे संचालन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील बिना डिग्री के अन्य डॉक्टर के नाम से कर रहे थे संचालन

जौनपुर:-खेतासराय थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित शाहिना डायग्नोस्टिक सेंटर पर गुरुवार को एसडीएम शाहगंज अंकित कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। जांच के दौरान पर्याप्त कागजात न मिलने पर संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। एसडीएम के इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया।*
*खेतासराय नगर के मेन रोड पर पुराना थाना के पास स्थित शाहिना डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित था। पीएचसी सोंधी के एमओआईसी डा.रमेश चन्द्रा के अनुसार डा.गौरी कुमारी ने डीएम से शिकायत की थी कि उनके बगैर जानकारी में उनके नाम से खेतासराय में संचालित शाहिना डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड जांच किया जा रहा है। मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शाहगंज को जांच का निर्देश दिया। दोपहर बाद एसडीएम अंकित कुमार के साथ डिप्टी सीएमओ डा.एसके जायसवाल, एमओआईसी डा.रमेश चंद्रा शाहिना डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स बुला ली गई एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देखते ही डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक फरार हो गया। लगभग आधा घण्टा तक चली जांच पड़ताल के बाद डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। एसडीएम शाहगंज अंकित कुमार ने बताया खेतासराय के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के बारे में शिकायत मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई। जांच में पाई गईं खामियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिऐ सौंप दी जाएगी।

रिपोर्ट- मो. आकिब ...जौनपुर
Comment As:

Comment (0)