•   Saturday, 05 Apr, 2025
Jaunpur police station Jafrabad police arrested the killer of two innocent children

जौनपुर थाना जफराबाद पुलिस ने दो मासूम बच्चों के हत्यारे को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर थाना जफराबाद पुलिस ने दो मासूम बच्चों के हत्यारे को किया गिरफ्तार

जौनपुर:- दिनांक 24.04.2022 को दिन में थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी कस्बा जफराबाद थाना जफराबाद जौनपुर अन्तर्गत नैपूरा (ताड़तला) में दो मासूम बच्चों को उसके पिता द्वारा कुंए में फेक दिया गया है,इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर  पंचायतनामा की कार्यवाही करवायी गयी तथा बच्चों की  मां साहीन बानों द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2022 धारा 302 भादवि  मे नामित अभियुक्त इरफान अन्सारी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला नैपुरा (ताड़तला ) थाना जफराबाद जनपद जौनपुर  की गिरफ्तारी  हेतु  प्रयासरत थे कि कुछ ग्रामीणो द्वारा  बताया गया कि कुछ देर पहले अभियुक्त  जफराबाद से गोमती पुल को जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे दिखाई पड़ा था उधर ही होगा। ग्रामीणों के बताये अनुसार पुल के पास से इरफान अन्सारी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला नैपुरा (ताड़तला ) थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि मैं अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर मौजूद था बच्चों की किसी बात की जिद पर गुस्से में आकर  मैंने घर के सामने कुएं में दोनों को फेंककर मार डाला। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63/2022 धारा-302 भादवि के जुर्म का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
इरफान अन्सारी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला नैपुरा (ताड़तला ) थाना जफराबाद जनपद जौनपुर। 
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-63/2022 धारा-302 भादवि थाना जफराबाद जौनपुर। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
इरफान अन्सारी पुत्र अब्दुल गफ्फार अन्सारी निवासी नैपुरा ( ताड़तला) थाना जफराबाद जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.श्री राजाराम द्विवेदी,थानाध्यक्ष जफराबाद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री रामजी सैनी,चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद थाना जफराबाद जौनपुर।
3.हे0का0 राजेश सिंह,हे0का0 सुरेश सिंह , का0 शेरबहादुर , म0का0 ममता थाना जफराबाद जौनपुर।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)