•   Saturday, 05 Apr, 2025
Jaunpur sticks went fiercely in two sides 10 injured

जौनपुर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डण्डे 10 घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डण्डे 10 घायल

जौनपुर:- बदलापुर थाना  क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में जल निकासी के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया।  
 उक्त गांव के विजयपाल बिद व बाबूराम बिद के परिवार के बीच घर की जल निकासी को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। एक पक्ष से विजयपाल बिद, संदीप, पुष्पा बिद, सोमारी देवी, पूजा जबकि दूसरे पक्ष से बाबूराम बिद, चंद्रशेखर, सूरज, निशा बिद व इंद्रावती देवी घायल हो गईं। सभी को स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। प्राथमिक उपचार के बाद सोमारी देवी और सूरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत नाजुक होने पर सोमारी देवी को रात में ही बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता
Comment As:

Comment (0)