झारखंड रूबीका हत्याकांड का अंजाम प्रेमी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े टुकड़े करके दिया


झारखंड रूबीका हत्याकांड का अंजाम प्रेमी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े टुकड़े करके दिया
विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल में रूबिका हत्याकांड पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने और विशेष कोर्ट के दिन लगातार सुनवाई करवाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है जारी संयुक्त प्रेस बयान में पलामू विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और पलामू के बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिला में 25 साल के दिलदार अंसारी ने 22 वर्षीय रूबिका पहाड़ी की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े-टुकड़े करके जगह-जगह फेंक दिया था रूबी का आदिम पहाड़िया जनजाति समुदाय से आती थी दोनों ने अभी एक महीना पहले ही लव मैरिज किया था रुबिका के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी पुलिस का कहना है कि दोनों साथ ही रहते थे लेकिन दिलदार और रुबिका के बीच धर्म परिवर्तन को लेकर मतभेद था और अक्सर दोनों में झगड़े होते रहते थे उन झगड़ों का अंतिम परिणाम यह हुआ कि पहले तो भोली भाली रुबिका को लव जिहाद में फसाया गया और फिर उसकी हत्या करके उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिए गए अभी दिल्ली के अफताब और श्रद्धा कांड का पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि झारखंड में लव जिहाद का यह मामला सामने आ गया
