•   Saturday, 05 Apr, 2025
Jharkhand Rubika murder case lover cut into pieces with electric cutter

झारखंड रूबीका हत्याकांड का अंजाम प्रेमी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े टुकड़े करके दिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झारखंड रूबीका हत्याकांड का अंजाम प्रेमी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े टुकड़े करके दिया 


विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल में रूबिका हत्याकांड पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने और विशेष कोर्ट के दिन लगातार सुनवाई करवाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है जारी संयुक्त प्रेस बयान में पलामू विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और पलामू के बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिला में 25 साल के दिलदार अंसारी ने 22 वर्षीय रूबिका पहाड़ी की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े-टुकड़े करके जगह-जगह फेंक दिया था रूबी का आदिम पहाड़िया जनजाति समुदाय से आती थी दोनों ने अभी एक महीना पहले ही लव मैरिज किया था रुबिका के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी पुलिस का कहना है कि दोनों साथ ही रहते थे लेकिन दिलदार और रुबिका के बीच धर्म परिवर्तन को लेकर मतभेद था और अक्सर दोनों में झगड़े होते रहते थे उन झगड़ों का अंतिम परिणाम यह हुआ कि पहले तो भोली भाली रुबिका को लव जिहाद में फसाया गया और फिर उसकी हत्या करके उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिए गए अभी दिल्ली के अफताब और श्रद्धा कांड का  पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि झारखंड में लव जिहाद का यह मामला सामने आ गया

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)