•   Saturday, 05 Apr, 2025
Jharkhand will have 5 phases of polling code of conduct implemented results on December 23

झारखंड में 5 चरणों में होगा मतदान आचार संहिता लागू 23 दिसंबर को नतीजे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झारखंड में 5 चरणों में होगा मतदान आचार संहिता लागू 23 दिसंबर को नतीजे

फेज-1: 25 नवंबर
चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।
फेज-2: 2 दिसंबर
बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनाेहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी)।
फेज-3: 9 दिसंबर
कोडरमा, बरकट्‌ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके
(एससी)।
फेज-4: 14 दिसंबर
मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा।
फेज-5: 20 दिसंबर
राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्‌टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्‌डा, महगामा।
किस चरण में कितने मतदाता
कुल मतदाता (81 विधानसभा क्षेत्र)- 20737161 कुल मतदाता
पहला चरण (13 विधानसभा क्षेत्र)- 3357758 कुल मतदाता
दूसरा चरण (20विधानसभा क्षेत्र)- 4413716 कुल मतदाता
तीसरा चरण (17 विधानसभा क्षेत्र)- 4970480 कुल मतदाता
चौथा चरण (15 विधानसभा क्षेत्र)- 4332772 कुल मतदाता
पांचवां चरण (16विधानसभा क्षेत्र)- 3662435 कुल मतदाता

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)