•   Sunday, 06 Apr, 2025
Joint team of Varanasi police station Sigra police and ANTF unit Varanasi and unit Ghazipur arrested

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एएनटीएफ इकाई वाराणसी व इकाई गाजीपुर की संयुक्ट टीम ने करोड़ों के ड्रग के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एएनटीएफ इकाई वाराणसी व इकाई गाजीपुर की संयुक्ट टीम द्वारा अन्तर्राज्य मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 440 ग्राम मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर मय एक अदद मोबाइल फोन व नगद 2260/-रू0 बरामद ।

**बरामद मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ है**

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस व एएनटीएफ इकाई वाराणसी व इकाई गाजीपुर की संयुक्ट टीम द्वारा मु0अ0सं0 0050/2024 धारा 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट बाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त प्रेमचन्द्र तिवारी पुत्र स्व० राजपती तिवारी निवासी सुबाषपुर पोस्ट पाली थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर उम्र करीब 68 वर्ष को रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के पास से दिनांक 03.03.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03/03/2024 को मुखबिर खास कि सूचना के आधार पर थाना सिगरा पुलिस व जनपद बाराणसी एएनटीएफ इकाई व जनपद गाजीपुर एएनटीएफ इकाई के संयुक्त टीम द्वारा कैन्ट रेलवेस्टेशन शिव मन्दिर के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पहने पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद वन प्लस रंग हल्का हरा IMEI 865952067776456/6449 तथा शर्ट की जेब से 500 की 4 नोट, 200 की। नोट 50 की 1 नोट व 10 की। नोट कुल 2260 जो अपने स्वंय का बता रहा है तथा हाथ में लिये नीला व सफेद धारी धार रंग का बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें रखा एक सफेद पन्नी में मेफेड्रोन / सफेद पाउडर बरामद हुआ बरामद नशीला पाउडर का उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पाउडर रखने के सम्बन्ध में वैध प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहा और बार बार अपनी गलती के लिये मांफी मांग रहा है पकड़े गये व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध है का बोध कराते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामदशुदा माल को का० अमित कुमार चौरसिया से सरकारी गाड़ी में रखे इलेक्ट्रानिक तराजू मंगा कर वजन किया गया तो पन्नी सहित कुल

440 ग्राम पाया गया। बरामद माल को एक सफेद कपड़े में रखकर सिल सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया तथा मोबाइल व रुपया को हम लोगों के पास पहले से मौजूद एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखर सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0-0050/2024 धारा 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

प्रेमचन्द्र तिवारी पुत्र स्वा) राजपती तिवारी निवासी सुबाषपुर पोस्ट पाली थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीच 68 वर्ष। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान रेलवे स्टेशन केन्ट शिव मंदिर के पास थाना सिगरा वाराणसी दिनांक

03.03.2024 को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण-

1. 440 ग्राम नाजायज मेफेड्रोन (MD) सफेद पाउडर (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़)। 2. एक अदद मोबाइल एंड्रायड वन प्लस कंपनी। 3.

जामा तलाशी से 2,260/- रूपये ।

पूछतांछ अभियुक्त- अभियुक्त प्रेमचन्द्र तिवारी से गहनता से पूछतांछ करने पर बता रहा है कि मुम्बई में किसी अन्जान व्यक्ति के माध्यम से खरीद कर अपने घर जौनपुर लाकर आस- पास के शहरों एवं गाँव में अधिक मूल्य पर बेंच देता हूँ यह सब अधिक धन कमाने के लालच में कई वर्षों से कर रहा हूँ। पूछतांछ पर यह भी बता रहा है कि साहब में इसके पहले भी थाना मडियाहू जनपद जौनपुर से वर्ष 2021 में जेल जा चुका हूँ।

आपराधिक इतिहास-(अभियुक्त प्रेमचन्द्र तिवारी)-

क्र.सं.

1.

2.

मु०अ०सं०

0050/2024

0309/2021

धारा

थाना/ जनपद थाना सिगरा जोन काशी कमि० वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

8/22 एनडीपीएस एक्ट, 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर

1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. 30नि0 कुलदीप कुमार मिश्रा बौकी प्रभारी रोडवेज, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 शिवम्, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 सुरेश गिरि, थाना ANTF जनपद गाजीपुर।
5. 6. हे0का0 आनन्द कुमार सिंह, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी। का० रवि प्रकाश, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. हे0का0 सुनील त्रिपाठी, थाना ANTF जनपद वाराणसी।
8. हे०का० सचिन कुशवाहा, थाना ANTF जनपद वाराणसी।
9. हे0का0 आनन्द तिवारी थाना ANTF जनपद वाराणसी।
10. का० अजीत कुमार, थाना ANTF जनपद गाजीपुर। 11. का0 प्रदीप कुमार, थाना ANTF जनपद गाजीपुर।
12. का० इन्द्रपाल सिंह, थाना ANTF जनपद गाजीपुर।
13. का। अमित कुमार चौरसिया, थाना ANTF जनपद गाजीपुर।
14. का) देवानन्द, थाना ANTF जनपद गाजीपुर ।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)