•   Monday, 25 Nov, 2024
Journalist Akhilesh Dixit received Bhagirath Samman former CM honored in a program held in Lucknow

पत्रकार अखिलेश दीक्षित को मिला भागीरथ सम्मान लखनऊ में हुए कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने किया सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पत्रकार अखिलेश दीक्षित को मिला भागीरथ सम्मान
लखनऊ में हुए कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने किया सम्मानित 

चित्रकूट कार्यालय लखनऊ में हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चिंतन शिविर में जिले के युवा पत्रकार अखिलेश दीक्षित को भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा हुई।
प्रदेश की राजधानी में गांधी भवन प्रेक्षागृह में महासंघ की प्रांतीय कार्यसमिति के तत्वाधान में हुए समारोह से लौटे अखिलेश ने बताया कि इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संगठन की मांगों को शासन से पूरा कराने का आश्वासन दिया। डॉ. शर्मा ने पत्रकारों के वाहनों को टोल प्लाजा पर निःशुल्क इंट्री,  पत्रकार सम्मान निधि आदि मांगों को उचित ठहराया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह, आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी  व विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी आदि ने भी पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने की। संचालन प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने किया। अखिलेश ने बताया कि इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू किए जाने, जिला प्रेस स्थायी समिति, विज्ञापन/मान्यता समितियों में प्रतिनिधित्व दिए जाने, जीवन निर्वाह भत्ते में नियम व शर्तों को सरल किए जाने आदि मांगें शामिल हैं।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)