•   Saturday, 10 May, 2025
Keeping in view the traffic system on the occasion of Friday prayers inspection was done from Maidagin Square to Bulanala Chowk Dalmandi Ganga Ghat by patrolling on foot

जुमा की नमाज के अवसर पर यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मैदागिन चौराहा से बुलानाला चौक दालमण्डी गंगा घाट का डॉग स्क्वाड एवं एस चेक टीम एवं पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा वर्तमान समय की संवदेनशीलता एवं जुमा की नमाज के अवसर पर यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मैदागिन चौराहा से, बुलानाला, चौक, दालमण्डी होते हुए काशी विश्वनाथ मन्दिर गेट न0 04 से प्रवेश कर समस्त प्रवेश द्वार/निकास द्वार/चेकिंग प्वाइंट एवं गंगा घाट का डॉग स्क्वाड एवं एस चेक टीम एवं पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण को विशेष सर्तकता के साथ ड्यिूटी करने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

उक्त निरीक्षण एवं गश्त के दौरान अनील कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी, ममता रानी चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं दशाश्वमेध उपस्थित रहे।


सोशल मीडिया सेल
कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय,
कमिश्ननरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)