•   Friday, 09 May, 2025
Two accused were arrested by Bhelupur police station with a stolen motorcycle

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्तगण थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा गिफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्तगण थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा गिफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0152/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना भेलूपुर से संबंधित अभियुक्तगण को दि० 09.05.2025 को रविन्द्रपुरी चौराहे के पास थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- वादी मुकदमा का वाहन मो0सा0 सं0 UP 65 DR 1694 अपाचे ग्रे कलर को पैनेसिया हास्पिटल की पार्किंग से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।

विवरण पूछताछ- अभि० आयुष वर्मा पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहा है कि दि० 05.05.2025 को हम दोनों ने पैनेसिया हास्पिटल के पार्किंग से इस मोटरसाईकिल को चोरी किया था जिसे हम दोनो आज बेचने के फिराक में ही जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

बयान अभि- अमन कुमार पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहा है कि दि0 05.05.2025 को हम दोनों ने पैनेसिया हास्पिटल के पार्किंग से इस मोटरसाईकिल को चोरी किया था जिसे हम दोनो आज बेचने के फिराक में ही जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. आयुष वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी ग्राम दुल्लहीपुर (रामकृष्णा आई हास्पिटल के सामने) थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 23 वर्ष।

2. अमन कुमार पुत्र सुनील सेठ निवासी ग्राम दुल्लहीपुर (भीतरी बाजार) थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 24 वर्ष।

बरामदगी का विवरण- मोटरसाईकिल गाडी सं0 UP65 DR 1694, चेचिस नं0 MD634CE48K2K10618, व इजन नं0 CE4KK2510381, व रंग ग्रे

अपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 0152/2025 धारा 303 (2) /317 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. गोपाल जी कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी खोजवां थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 विनय कुमार यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4. प्र०उ0नि0 श्यामसुन्दर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

5. का0 आलोक रंजन थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

6. का0 सुमित साही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

7. का0 सूरज भारती थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)