•   Thursday, 28 Nov, 2024
Krishna Tiwari a student of class five in Barabanki quarterly examination got the first position the

बाराबंकी तिमाही परीक्षा में कक्षा पांच के छात्र कृष्णा तिवारी ने हासिल किया प्रथम स्थान प्रबंधक ने पुरस्कार देकर किया संम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बाराबंकी तिमाही परीक्षा में कक्षा पांच के छात्र कृष्णा तिवारी ने हासिल किया प्रथम स्थान प्रबंधक ने पुरस्कार देकर किया संम्मानित

इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा बच्चो को दी जा रही शिक्षा की जानकारी के लिए कराई जाती है तिमाही परीक्षा

रामसनेही घाट बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र ने जनपद अयोध्या में स्थित डायनेमिक इंटर कॉलेज में आयोजित तिमाही परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर अपने माता पिता व शिक्षकों का मान बढ़ाया है। इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा कृष्ण तिवारी को संम्मानित करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।  छात्र के माता पिता ने शिक्षक/शिक्षिकाओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 


तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत टडिया मजरे महुलारा गांव निवासी कपिल तिवारी/ छाया तिवारी का करीब 11 वर्षीय पुत्र कृष्णा तिवारी अयोध्या जनपद के रानीमऊ चौराहा स्थित डायनामिक इंटर कॉलेज में कक्षा पांच का छात्र है, विद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को परखने के लिए विद्यालय प्रबंधक मनोज मिश्रा द्वारा हर तीसरे महीने बच्चों की पढ़ाई का जायजा लेने के लिए तिमाही परीक्षा कराई जाती है जिसमें बच्चों ने क्या शिक्षा ग्रहण की है और अध्यापक बच्चों को कैसी शिक्षा दे रहे हैं इसकी जानकारी तिमाही परीक्षा के माध्यम से प्रबंधक द्वारा जी जाती है,

इस बार आयोजित तिमाही परीक्षा में कृष्णा तिवारी ने प्रथम स्थान पाकर जहां शिक्षकों द्वारा दी जा रही अच्छी शिक्षा को सामने ला दिया है वही घर में माता-पिता से मिल रही शिक्षा को भी इस परीक्षा के माध्यम से दर्शा दिया है।  विद्यालय प्रबंधक सहित विद्यालय के सभी टीचरों ने कृष्णा तिवारी को बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से भी अपील की है की जैसे कृष्णा के माता-पिता द्वारा विद्यालय से घर पहुंचने पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आज प्रथम स्थान दिलाया है उसी प्रकार सभी बच्चों के अभिभावक विद्यालय से घर पहुंचने पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे जिससे कृष्णा तिवारी जैसा अगली तिमाही परीक्षा में उन्हें भी अच्छे अंक प्राप्त हो।

रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी
Comment As:

Comment (0)