अवैध देशी तमन्चा व जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर के साथ एक नफर अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार


अवैध देशी तमन्चा व जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर के साथ एक नफर अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जनपद में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.04.2024 को लंका पुलिस द्वारा गढ़वा घाट आश्रम के पीछे ताड़ के बगीचे से 1 नफर अभियुक्त आशुतोष द्विवेदी उर्फ पंडित उर्फ रीवा पुत्र ज्ञानेन्द्र द्विवेदी आवासीय वर्तमान पता मलहिया, रमना, लंका, वाराणसी स्थायी पता ग्राम मुडिला, थाना - गढ़, रीवा, मध्य प्रदेश उम्र - 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना विवरणः-*
दिनांक 22.04.2024 को लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गढ़वा घाट आश्रम के पीछे ताड़ के बगीचे में खड़ा है उसके पास एक देशी अवैध तमंचा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि साहब मेरे पास एक अवैध देशी तमंचा है जिसके पकडे जाने के डर से आपलोगों को देखकर घबराकर मै भागने लगा। मैं बिहार से 3000 रु0 में तमंचा व कारतूस खरीद कर लाता हूँ तथा यहीं वाराणसी में ग्राहक की तलाश करके 6000-7000 रुपये में बेच देता हूं । इसी से मैं अपना शौक पूरा करता हूँ। साहब भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. आशुतोष द्विवेदी उर्फ पंडित उर्फ रीवा पुत्र ज्ञानेन्द्र द्विवेदी आवासीय वर्तमान पता मलहिया, रमना, लंका, वाराणसी स्थायी पता ग्राम मुडिला, थाना - गढ़, रीवा, मध्य प्रदेश उम्र - 22 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी*
1. अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस (315 बोर) बरामद ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-* दिनांक गिरफ्तारी 22.04.2024 गढ़वा घाट आश्रम के पीछे ताड़ के बगीचे से, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी
*पंजीकृत अभियोग का विवरण -*
1. मु0अ0सं0 0160/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*आपराधिक इतिहास-*
2. मु0अ0सं0 0210/2023 धारा 8/20 NDPS ACT थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 0021/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 1171/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 पुरुषोत्तम मिश्रा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 ऋषिकेश राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 आशीष तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 हृदय कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
