•   Sunday, 06 Apr, 2025
Like previous years World Non Violence Day celebrations by Chitrakoot Ayushman Vanprastha University

चित्रकूट आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस समारोह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस समारोह 

के अवसर पर रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर किया गया पहली परीक्षा 18 सितंबर दिन रविवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी स्वर्गीय नाथूराम संकट मोचन इंटर कॉलेज बछरन में आयोजित कराई गई  परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का शुभारंभ गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन करके सीआईसी प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान पंकज अग्रवाल जेपी मिश्र परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह विजय चंद्रगुप्त बलवीर सिंह अनीता सिंह द्वारा सामूहिक रूप से किया गया 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सील पैक प्रश्न पत्रों के पैकेट खोलकर परीक्षा का शुभारंभ कराया बछरन कॉलेज में ढाई सौ शांति देवी कॉलेज पहाड़ी में ढाई सौ और चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में लगभग 3100 परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 3650  परीक्षार्थी सम्मिलित हुए 

परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि  यह परीक्षा 4 संभागों में  प्राइमरी जूनियर सीनियर और सुपर सीनियर हुई  जिसमें  सामान्य ज्ञान में 2500 निबंध प्रतियोगिता में 400 चित्रकला प्रतियोगिता में 750 छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म सुलभ कराना है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है यह परीक्षा पिछले 2007 से निरंतर हो रही है 

इस परीक्षा में जो सफल होंगे उन सफल सभी परीक्षार्थियों को गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा परीक्षा आयोजन में बलवीर सिंह जेपी मिश्रा पंकज दुबे हीरा लाल सोनी डॉक्टर शिव शंकर शुक्ला विजय चंद्र गुप्त शंकर प्रसाद यादव पीएन श्रीवास्तव लालमन प्रजापति राजेश दुबे दृष्टि संस्था के शंकर लाल गुप्त फूलचंद्र चंद्रवंशी डॉ नीरज गुप्ता डॉक्टर गोरे लाल यादव अनिता सिंह विनय साहू डॉ अजय त्रिपाठी डॉ विजय कुमार पांडे दिलीप सिंह लल्लूराम शुक्ला राम बचन सिंह प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे.

*उत्तर प्रदेश चित्रकूट से विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट*

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)