पापुलर हॉस्पिटल के पास मैजिक वाहन चालक द्वारा विपरीत दिशा से आकर आटो में टक्कर मारने जिससे आटो चालक की मृत्यु हो जाने के संबंध में भेलूपुर पुलिस द्वारा मैजिक चालक को गिरफ्तार किया गया


पापुलर हॉस्पिटल के पास मैजिक वाहन चालक द्वारा विपरीत दिशा से आकर आटो में टक्कर मारने जिससे आटो चालक की मृत्यु हो जाने के संबंध में भेलूपुर पुलिस द्वारा मैजिक चालक को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में दिनांक 11.02.2024 को पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त प्रकाश पटेल पुत्र मुन्ना लाल पटेल निवासी कन्दवा पोखरा धमहापुर थाना चितईपुर जिला वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष को पापुलर हास्पिटल के पास से दिनांक 11.02.2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण -
पापुलर हास्पिटल के पास ओटो चालक अशरार अहमद उम्र 48 वर्ष को मैजिक सं0 UP 65 MT 2380 के चालक प्रकाश
पटेल पुत्र मुन्ना लाल पटेल निवासी कन्दवा पोखरा थाना चितईपुर द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार देने जिससे ओटो चालक अशरार अहमद उपरोक्त को गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाने एवं उसमे बैठे यात्री के
घायल हो जाने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0स0-0057/2024 धारा 279/337/338/304(A) भादवि । गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान
• दिनांक 11.02.2024 को स्थान पापुलर हास्पिटल के पास थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
नाम व पता अभियक्तः- • प्रकाश पटेल पुत्र मुन्ना लाल पटेल निवासी कन्दवा पोखरा धमहापुर थाना चितईपुर जिला वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
01. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 02. उ0नि0 अजितेश चौधरी थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
03. का0 श्यामू थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
