•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Malabar located at Sigra by Varanasi Police Station Sigra Jewelery theft by cheating salesman from s

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा सिगरा स्थित मालाबार शोरूम से सेल्समैन को धोखा देकर आभूषण चोरी करने वाली अभियुक्ता व उसका साथी गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा सिगरा स्थित मालाबार शोरूम से सेल्समैन को धोखा देकर आभूषण चोरी करने वाली अभियुक्ता व उसका साथी गिरफ्तार किया गया 

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त

काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0005/2024 धारा 420 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमि) वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- निशा त्यागी पत्नी स्व0 अली कौशर त्यागी निवासिनी म.न. ए 11 सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली उम्र 45 वर्ष 2- सोनू राजपुत पुत्र स्व0 जय भगवान निवासी म.न. ए 11 सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली उम्र 32 वर्ष को म.न. ए. 11दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली दिनांक 12.01.2024 समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार सूरत बिहार मुबारकपुर किया गया। 

 

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- आवेदक श्री शुभम केशरी शोरूम मैनेजर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा दिनांक 27.12.2023 को चेन चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दिया उन्होने बताया कि घटना तब हुई जब हमारे एक बिक्री कर्मचारी श्री प्रभाकर मिश्रा (ईएमपी कोड-31028) एक ट्रे में चेन दिखा रहे थे, जिसमें एक महिला ग्राहक के लिए विभिन्न चेन थी और एक व्यक्ति उसके साथ था। जब बिक्री कर्मचारी कुछ अन्य डिजाइनों की खोज कर रहे थे, तो कथित महिला और व्यक्ति ने डिजाइन को सत्यापित करने के बहाने, डिस्प्ले ट्रे से एक चेन उठाया था और चतुराई से उस सोने की चेन को बदल दिया था, जिसमें 36.058 ग्राम का वजन होता है और ट्रे में कम वजन (4.150 ग्राम) का चैन रख दिया, एक अन्य बिक्री कर्मचारी श्री शांतनु कुमार तिवारी (ईएमपी कोड-30702) ने 01-01-2024 को चोरी की जानकारी दी। जब वह महीने के अंत स्टक ऑडिट में सोने की चेन का वजन कर रहे थे, तो उन्होंने उत्पाद टैग में एक बेमेल देखा और ट्रे में प्रदर्शित उत्पाद और आगे की परीक्षा में पता चला कि चेन की जगह हमारे उत्पाद टैग के साथ एक अलग श्रृंखला है। सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि करने पर, यह पुष्टि की गई कि महिला ग्राहक जो 27/12/2024 पर 16:10 बजे शाखा का दौरा किया था प्रभाकर मिश्रा (ईएमपी कोड-31028), ने दिखाया कि डिस्प्ले ट्रे में एक अन्य ब्रांड गोल्ड चेन (4.15 ग्राम) के साथ वास्तविक चेन को बदल दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज कराया गया है।

सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0- 0005/2024 धारा 420 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 379/411/120बी भा0द0वि0 थाना सिगरा कमि0 वाराणसी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

1- निशा त्यागी पत्नी स्व0 अली कौशर त्यागी निवासिनी म.न. ए 11 सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली उम्र 45 वर्ष ।

2- सोनू राजपुत पुत्र स्व0 जय भगवान निवासी म.न. ए 11 सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली उम्र 32 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- स्थान- म.न. ए 11 सूरत बिहार मुबारकपुर दबास थाना प्रेमनगर जनपद रोहिणी दिल्ली,दिनांक 12.01.2024, समय 13.00 बजे।

बरामदगी का विवरण-

1- 2,05,000/-रू0 माल मशरूका (चैन बेचने से मिले रूपये) (मु0अ0सं0- 0005/2024 थाना सिगरा से सम्बन्धित )

2- 01 अदद पीली धातु की चैन चोरी की (अन्य जगह से चोरी का)

पूछतांछ अभियुक्तगण:- अभियुक्त व अभियुक्ता सामूहिक व अलग-अलग पूछतांछ पर बता रहे है कि दिनांक 27.12.2023

को मैं निशा त्यागी व भूरे उर्फ अब्बास जो मालाबार गोल्ड शोरूम जनपद वाराणसी के अन्दर गये व हमारा साथी सोनू राजपुत

शोरूम के बाहर से रेकी कर रहा था मौका पाते ही मैने उसी दिन रिलायंस शोरूम वाराणसी से खरीदे गये सोने की चैन को इन्दौर से

• पूर्व में चोरी किये गये सोने की चैन के टैग को रिलायंस शोरूम से खरीदे गये सोने चैन में लगाकर, मालाबार शोरूम वाराणसी में

चैन दिखाते समय सेल्स मैन को धोखा देते हुए बदलकर ज्यादा वजन की चैन को चोरी कर लिया था।

आपराधिक इतिहास-अभियुक्ता निशा त्यागी-

क्र.सं.

मु0अ0सं0

1.

0083/2023

0004/2024

0005/2024

0014/2024

2.

3.

4.

धारा

380 भा0द0वि0

420 भा0द0वि0

420/379/411/120बी भा0द0वि0

420/34 भा0द0वि0

अन्य अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. उ0नि0 रणजीत कु० श्रीवास्तव चौ0प्र0 सोनिया थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. हे0का0 सन्तोष यादव सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 अनूप कुमार कुशवाहा, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 मृत्युंजय सिंह, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना/ जनपद

थाना प्रेमनगर/ रोहिनी दिल्ली

थाना सिविल लाइन्स/ कमि) प्रयागराज

थाना सिगरा/ कमि0 वाराणसी

थाना तुकोगंज/ इंदौर अर्बन म0प्र0

6. का0 दीपक कुमार गुप्ता, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 अमित यादव, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

8. म0का0 पूजा शुक्ला थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)