•   Friday, 11 Apr, 2025
Male will have to come forward for a decisive struggle against fascism Two day worker training camp

फासीवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के के लिए आगे आना होगा माले दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फासीवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के के लिए आगे आना होगा माले दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

 

भाकपा-माले जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न

गया/24सितम्बर भाकपा-माले 11 वें महाधिवेशन का पारित दस्तावेज में मोदी शासन को देश में फासीवाद के बढ़ते खतरे को चिन्हित करते हुए संविधान और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है। फासीवाद का भारतीय संस्करण यूरोप आदि से भिन्न है और क्रोनी पूंजीवाद के साथ-साथ धार्मिक लबादा ओढ़कर देश को विकास की उंचाई की ओर ले जाने का सपना जनता को दिखाया जा रहा है। जबकि पुरी दुनिया की विकसित देशों की तुलना में बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई, आर्थिक तंगी, गरीबी की दर भारत में अधिक है। शिक्षा-स्वास्थ्य के मामले में भी कोई बेहतर विकास नही है। ऐसे में मोदी सरकार हालिया सम्पन्न जी-20 के सफल आयोजन के लिए अपना पीठ थपथपा रही हैं। जबकि इस दौरान पुरे दिल्ली की जनता को कुछ दिनों के लिए कैदखाने की तरह बंद  रखा गया।
पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए माले नेताओं ने इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में एनडीए गठबंधन के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए गांव-गांव में बुथों को केंद्र कर पार्टी सदस्यों की भर्ती और शाखाओं को केंद्र कर बीएलए बहाल करने का काम तेजी से किया जायेगा। वहीं बिहार में गरीबों के झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने की घटनाओं का निंदा करते हुए गरीबों को बसाने की मांग राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से की है। विदित हो कि खिजरसराय के इंजिनियरिंग कॉलेज के बगल मे उत्तर की ओर हाजीचक मौजा में करीब एक सौ एकड़ से अधिक भूमि नदी की आम गैरमजरुआ जमीन पर गरीब भूमिहीन जनता स्वतःस्फुर्त ही अपना झोपड़ियां बनाकर अपना आशियाना बनाया था।जिसे बगैर किसी पूर्व सूचना के अंचलाधिकारी और खिजरसराय थाना की पुलिस के नेतृत्व में स्थानीय बालू -दारु माफिया के साथ मिलकर बुलडोजर चलवा कर संपतियों को लूटा गया और आग के हवाले कर दिया जोर घोर अमानवीय कदम है।
अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा बार-बार यह कहना कि मुर्दघट्टी की जमीन है सरासर गलत है। पार्टी की ओर से कल दिनांक 25 सितम्बर को एक जांच टीम घटनास्थल पर जायेगी और जनता का हुए नुकसान का जायजा लेगी। तत्पश्चात नीमचक बथानी अनुमंडल (खिजरसराय) के समक्ष जन प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य प्रशिक्षक भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य सह जिला सचिव निरंजन कुमार, समेत रामचंद्र प्रसाद, बच्चूसिंह, उपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव,रोहन यादव, सुदामा राम समेत महिला नेत्री रीता बर्णवाल,वीभा भारती,अंजुसा कुमारी आदि ने भाग लिया।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)