•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Manoj Jaiswal wanted accused with a reward of Rs 25000 related to the Immoral Prostitution Act arres

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस व एसओजी क्राइम ब्रांच कमि वराणसी द्वारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम से संबंधित 25000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त मनोज जायसवाल गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस व एसओजी क्राइम ब्रांच कमि वराणसी द्वारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम से संबंधित 25000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त मनोज जायसवाल गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उनনুক্ত

काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहा यक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में

भेलूपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0069/2023 व मु0अ0सं0 0211/2023 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधि) यালা

भेलूपुर कमि) वाराणसी से सम्बन्धित बॉछित अभियुक्त मनोज जायसवाल उर्फ लल्लू जायसवाल पुत्र मन्टू जायसवाल पिच

21/37 पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाथ कमि० वाराणसी जिसके विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थीं,

तथा धारा 83 सीआरपीसी मा०) न्यायालय द्वारा निर्गत किया जा चुका हैं। वांछित अभियुक्त न तो मा। न्यायालय में आत्मसमर्पण

कर रहा था न तो गिरफ्तार हो रहा था। जिसके संबंध में श्रीमान डीसीपी जोन काशी कमि० वाराणसी महोदय द्वारा 25000 गये

का इनाम भी घोषित किया गया था। उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में थाना भेलूपुर की टीम व एसओजी क्राईम ब्राम

के संयुक्त प्रयास से वांछित इनामिया अभियुक्त मनोज जायसवाल उपरोक्त को आर0पी0एफ कालोनी से 100 पर आगे

महमूरगंज की तरफ थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी के पास दिनांक 07/01/2024 को समय करीच (05.05 बजे गिरफ्तार गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित अभियोग:-

मु0अ0सं0 0069/2023 व मु0अ0सं0 0211/2023 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना भेलूपुर कमि) वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-

1. मनोज जायसवाल उर्फ लल्लू जायसवाल पुत्र मन्टू जायसवाल निवासी 21/37 पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाय कमि) वाराणसी, उम्र 43 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- आर0पी0एफ कालोनी से 100 मीटर आगे महमूरगंज की तरफ थाना भेलूपुर कमिश्नरेट

वाराणसी के पास दिनांक 07/01/2024 को समय करीब 05.05 बजे। पूछताछ विवरण...... मनोज कुमार जायसवाल उर्फ लल्लू पुत्र मंटू जायसवाल निवासी 21/37 पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना

सारनाथ वाराणसी उम्र 43 वर्ष पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बयान किया कि में तथा सरिता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी भदैनी भेलूपुर मिलकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में किराये पर कमरा लेकर लड़कियो को बुलाकर धंधा कराते है। मई 2023 में भी हम लोगो ने तुलसीपुर महमुरगंज मे डा0 राजकुमार सिंह मकान किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा करा रहे थे जिसमे प्रत्येक ग्राहक से 4 से 5 हजार रुपये लिया जाता था आधा पैसा लड़की को दिया जाता था-तयों आधा पैसा हम व सरिता आपस मे आधा आधा बांट लेते थे दिनांक 30.05.23 को पुलिस द्वारा छापा मारकर कर लड़कियों को पुलिस ने पकड़ लिया था तथा मै भाग गया था। इस धंधे में आराम से अच्छी कमाई हो जाती थी लालव में आकर मै इस धंधे में लग गया था मुझसे गलती हो गयी है। मुझे माफ कर दिया माय।

अपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 0069/2023 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 2. मु0अ0सं0 0211/2023 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

बरामदगी का विवरण-

विवो YISC मोबाइल जिसका आईईएमआई नम्बर 864004068621751 एवं 864004068621744 रंग नीला व

काले रंग का ओपो मोबाइल माडल नम्बर CPH2461 जिसका आईईएमआई नम्बर 860489066011572 व

860489066011564 बरामद, आटो वाहन संख्या HR55 AQ 6680 (सीज) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 श्री नन्दलाल सिंह थाना भेलूपुर कमि) वाराणसी

3. का0 दिनेश उपाध्याय थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 4. का) रामकिशोर थाना भेलूपुर कमि) वाराणसी

5. एसओजी/क्राईम ब्रांच टीम के सदस्य -प्र030नि0 श्री मनीष मिश्रा, उ0नि0 आदित्य कुमार मिश्र, हे०कार) विजय शंकर राय, हे0का) संतोष शाह, हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का) रमाशंकर यादव, का) अविनाश शर्मा, का) पवन कुमार तिवारी, का0 दिनेश कुमार, का) आशीष सिंह, का) शंकर गौतम, का० धर्मेन्द्र यादव, का। उमेश सिंह कमि) वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)