•   Saturday, 05 Apr, 2025
Married woman dies under suspicious circumstances in Varanasi's Ramnagar police station area brother

वाराणसी थाना रामनगर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रामनगर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप


रामनगरःनगर क्षेत्र के भीटी गांव में रहने वाली  प्रियंका(30)की शनिवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग जहां फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कह रहे है तो वही मायके पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा  हत्या का आरोप लगाते हुए रामनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता हैं कि अविनाश की शादी चंदौली में अलीनगर निवासी बीरेंद्र की पुत्री प्रियंका के साथ फरवरी 2020 में हुई थी। दोनों से एक लगभग दो वर्ष का बेटा भी है।ससुराल के लोगों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात प्रियंका ने पंखे में दुपट्टा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवारजनों ने देखा तो तत्काल नीचे उतारकर एलबीएस अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वहीं दूसरी ओर मायके पक्ष के लोगों को कहना है कि ससुराल के लोग अक्सर दहेज के लिए प्रियंका को प्रताड़ित करते थे। मारना पीटना इनकी रोज की आदत थी।पुलिस को दिये तहरीर में मृतका के भाई रोहित ने लिखा है कि अभी हाल ही में 40 हजार रुपये दिया गया था लेकिन ससुराल के लोग और रुपये की मांग कर रहे थे।मृतका के भाई ने पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी सहित ननद के खिलाफ मारपीट व दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाया है।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)