चौकी कचहरी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में


आज दिनांक 25.02.2024 को चौकी कचहरी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में चुनाव को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त महोदय ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि चुनाव में अराजकता का माहौल पैदा न हो सके। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन सम्बन्धित कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट श्री विदुष सक्सेना भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
