भाजपा प्रत्याशियों की हार की समीक्षा जारी हुआ बैठक
भाजपा प्रत्याशियों की हार की समीक्षा जारी हुआ बैठक
अंबेडकरनगर। वाराणसी की आवाज़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के हार की समीक्षा के लिए लोक सभा क्षेत्रों में अपने वरिष्ठ नेताओं को भेज कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर समीक्षा कर रही है।
लोक सभा क्षेत्र की विधान सभाओं के साथ ही भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र की भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता और जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव की संचालन में मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय और बाराबंकी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव उपस्थिति में बैठक कर भाजपा ने समीक्षा किया।
समीक्षा बैठक में शामिल प्रदेश से भेजे गए नेताओं ने चुनाव हारने की एक एक बिंदु पर कार्यकर्ताओं से सामूहिक रूप से समीक्षा किया।समीक्षा बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्षी दलों की संविधान बदले जाने, वर्ष में 1 लाख रुपए दिए जाने के अफवाह की वजह से मतदाताओं का रुझान सपा प्रत्याशी के समर्थन और भाजपा के विरोध में चला गया।सरकारी नौकरियों के परीक्षाओं की लगातार हो रहे पर्चा लीक,बेरोजगारी,पुरानी पेंशन बहाली की मुद्दे का भी असर पड़ा जिससे हर वर्ग के युवाओं और कर्मचारियों के परिवारों का भाजपा प्रत्याशी को कम वोट मिला।समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लगातार हो रही उपेक्षा और अनदेखी का मुद्दा प्रमुखता से उठा।
समीक्षा बैठक में शामिल अतिथि रंजना उपाध्याय और अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोक सभा क्षेत्रों की सभी विधान सभाओं की समीक्षा में लोक सभा चुनाव की हार के लिए आए प्रमुख विंदुओ को जानकारी प्रदेश नेतृत्व को उपलबध कराया जायेगा।लोक सभा चुनाव की हार के कारणों और कमियों की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं हो और आगामी चुनाव भाजपा जीते इस पर कार्य किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया।अपनी बात रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार भाजपा कार्यकर्ता ने संगठन के कार्य और कार्यक्रम में अपनी ताकत को झोंक कर पूरी निष्ठा से कार्य किया,लेकिन दुःख की बात है कि अन्यान्य कारणों से भाजपा को चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिला।संगठन द्वारा आने वाले योजनाओं और कार्यक्रमों पर भाजपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रजनीश सिंह,रमेश चंद्र गुप्ता,सुमन पाण्डेय, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री विनय पाण्डेय,चंद्रिका प्रसाद,सुनील पासवान,आदर्श चौधरी,बजरंगी पाठक,मनीष मिश्र,मण्डल अध्यक्ष शशि द्विवेदी,पंकज प्रजापति,शिव पूजन राजभर,अरविंद सिंह डिंपू, सुनील राजभर,संदीप मिश्र,मुकेश सिंह,अमित सिंह आदि शामिल रहे।