बलिया घाघरा नदी में कटान जारी नदी के किनारे से खनन माफियां कर रहे है मिट्टी का खनन नदी किनारे से खनन की खबर से जिला प्रशासन बेख़र
बलिया घाघरा नदी में कटान जारी नदी के किनारे से खनन माफियां कर रहे है मिट्टी का खनन नदी किनारे से खनन की खबर से जिला प्रशासन बेख़र
एंकर - उतर प्रदेश में योगी सरकार नदियों में कटान रोकने के लिए पानी की तरह करोड़ो रूपये बहा रही हैं और बाढ़ विभाग से लेकर सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि अगर नदियों में कटान हो रहा हैं तो कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक 24 घंटे तैनाती रहेगी। और जिलाधिकारी भी निगरानी करेंगी। लेकिन योगी की सरकार में खनन माफियो की बल्ले बल्ले हो रही हैं। जिसका नज़ारा बलिया के बैरिया तहसील के गोपाल नगर में देखने को मिला। जहाँ गोपालनगर में घाघरा नदी में एक तरफ कटान हो रहा हैं और बाढ़ विभाग से कटान रोकने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं। वही खनन माफियाओं ने नदी के किनारे से ही लेबरर मशीन से खनन जोरो पर किया जा रहा हैं और खनन माफियाओं के डर से ग्रामीण भी विरोध करने से डर रहे हैं।ज़रा आप गौर से इस तस्वीर को देखिए एक तरफ नदी को कटान से बचाया जा रहा हैं तो दूसरी तरफ माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से खनन किया जा रहा हैं।नदी के किनारे हो रहे खनन से जिला प्रशासन बेख़बर हैं।सवाल तब उठता हैं जब योगी सरकार के निर्देश पर कटान हो रही नदियों पर कर्मचारियों की तैनाती हैं तो आखिर कैसे खनन माफियां नदियों पर धड़ल्ले कर रहे हैं खनन।अगर ऐसे ही खनन का खेल चलता रहा तो नदियों के किनारे बसे गांवो को बचाना होगा मुश्किल।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया