Mirzamurad police becomes strict against illegal mining JCV and tractor involved in illegal mining s
अवैध खनन के खिलाफ मिर्जामुराद पुलिस हुई सख्त अवैध खनन में शामिल JCV व ट्रैक्टर जब्त


Varanasi ki aawaz
अवैध खनन के खिलाफ मिर्जामुराद पुलिस हुई सख्त अवैध खनन में शामिल JCV व ट्रैक्टर जब्त
वाराणसी। अवैध खनन के मामले में शिकायत मिलने पर मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया, उपनिरिक्षक सुनील कुमार गोंड, चौकी प्रभारी खजूरी उपनिरीक्षक हरिनारायण शुक्ला, उप निरीक्षक रामचंद्र यादव के साथ खनन हो रहे स्थान पर पहुँचे जहाँ अवैध खनन हो रहा था, पुलिस को देख मौके से खनन करने वाले भाग खड़े हुए, मौके से पुलिस ने एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर किया सीज ।
खनन माफिया खिलाफ मिर्जामुराद पुलिस हुई सख्त, अवैध खनन में शामिल JCV व ट्रैक्टर जब्त
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
