•   Monday, 25 Nov, 2024
Mobile tower occupied the land of Ballia Ramlila

बलिया रामलीला की जमीन पर मोबाइल टॉवर का कब्ज़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया रामलीला की जमीन पर मोबाइल टॉवर का कब्ज़ा

बलिया जनपद के रेवती नगर पंचायत  के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडे ने वार्ड नंबर 4 में मोबाइल टावर के निर्माण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया है। चेयरमैन प्रतिनिधि का आरोप है कि मोबाइल कंपनी के साथ एग्रीमेंट करने वाले शख्स ने अपनी जमीन पर टावर बनाने का एग्रीमेंट किया मगर  मोबाइल टावर का निर्माण अवैध तरीके से सरकारी जमीन में किया जा रहा है ।सरकारी जमीन रामलीला मैदान के रास्ते में  है ।धार्मिक उत्सवों में स्थानीय लोग इसी रास्ते से आते जाते है। कनक पांडेय का कहना है की प्रशासन से कई बार शिकायत किया गया जबकि कुछ प्रशासनिक अधिकारी अवैध निर्माण को रोकने के बजाय इसे मोबाइल टावर को बनाने में सहयोग कर रहे है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा की मोबाइल टावर लगाने वालों ने नगर पंचायत से कोई एनओसी भी नही लिया है। ऐसे में अवैध टावर के निर्माण को ने रोका गया तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बाइट -  कनक पांडेय,चेयरमैन प्रतिनिधि, रेवती नगर पंचायत।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)