•   Saturday, 05 Apr, 2025
Nirmala Dwivedi of Ballia State Womens Commission told the doctors to reject the doctors and called

बलिया राज्य महिला आयोग की निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों को बताया नकारा डॉक्टरों को कहा दुष्ट पापी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया राज्य महिला आयोग की निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों को बताया नकारा डॉक्टरों को कहा दुष्ट पापी

खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागर में प्रशासन और महिलाओं के साथ बैठक किया जहां बैठक के दौरान निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों पर जमकर बरसी।और कहा कि डॉक्टरों को जेल जाना चाहिए तुरंत जेल जाये। डॉक्टर धरती के भगवान माने जाते हैं भगवान का दूसरा रूप माने जाते है ये अपना धर्म निभाना छोड़ दें तो ये सीधे सजा के हकदार हैं जो जितना ज्ञानवान होतो है भगवान उनको उतनी सजा देता हैं। यहां की जनता का पाप लगे और वह सस्पेंड हों।बचने की कोई गुंजाइश न हो और जीवन भर जेल काटे ।हमलोग सरकारी डॉक्टरों से आजिज हो गए है हर जिले के इतना फ्राड है पुलिस में महिला थानाध्यक्ष और अस्पताल में डॉक्टर इस दो आदमी से रोज शिकायत हैं वही डॉक्टरों को कहा कि आदमी इतना निर्दयी हो जाएगा संवेदन शून्य हो जाएगा इतना पाप करके बर्दास्त कर लेता है कैसे खाना खा लेता हैं  इतना ज्यादा पाप करता है उसके घर उसके बच्चे कैसे हो जाएंगे नकारा पापी ।

संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)