बलिया राज्य महिला आयोग की निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों को बताया नकारा डॉक्टरों को कहा दुष्ट पापी


बलिया राज्य महिला आयोग की निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों को बताया नकारा डॉक्टरों को कहा दुष्ट पापी
खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागर में प्रशासन और महिलाओं के साथ बैठक किया जहां बैठक के दौरान निर्मला द्विवेदी ने डॉक्टरों पर जमकर बरसी।और कहा कि डॉक्टरों को जेल जाना चाहिए तुरंत जेल जाये। डॉक्टर धरती के भगवान माने जाते हैं भगवान का दूसरा रूप माने जाते है ये अपना धर्म निभाना छोड़ दें तो ये सीधे सजा के हकदार हैं जो जितना ज्ञानवान होतो है भगवान उनको उतनी सजा देता हैं। यहां की जनता का पाप लगे और वह सस्पेंड हों।बचने की कोई गुंजाइश न हो और जीवन भर जेल काटे ।हमलोग सरकारी डॉक्टरों से आजिज हो गए है हर जिले के इतना फ्राड है पुलिस में महिला थानाध्यक्ष और अस्पताल में डॉक्टर इस दो आदमी से रोज शिकायत हैं वही डॉक्टरों को कहा कि आदमी इतना निर्दयी हो जाएगा संवेदन शून्य हो जाएगा इतना पाप करके बर्दास्त कर लेता है कैसे खाना खा लेता हैं इतना ज्यादा पाप करता है उसके घर उसके बच्चे कैसे हो जाएंगे नकारा पापी ।
संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
