•   Friday, 18 Apr, 2025
No less than winning the Chitrakoot battle when will Baruas road improve after reaching Barua villag

चित्रकूट जंग जीतने से कम नहीं है बरुआ गाँव में सकुशल पहुंचना आखिर कब सुधरेगी बरुआ की सड़क

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट जंग जीतने से कम नहीं है बरुआ गाँव में सकुशल पहुंचना आखिर कब सुधरेगी बरुआ की सड़क 

चित्रकूट ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है कि उन्हें रोजगार परक शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और नाली युक्त सड़क मार्ग की व्यवस्था मिले लेकिन ग्रामीणों की यह ख्वाहिश पूरी होती हुई शायद ही किसी गाँव में नजर आती हो 
विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत बरुआ में तो शायद इस समय सबसे बड़ी समस्या संपर्क मार्ग की ही दिख रही है तहसील क्षेत्र राजापुर से बरुआ जाने वाली एकलौती सड़क मार्ग रुपौली रगौली गाँव से निकल कर जाती है जो यह सड़क मार्ग इस समय गढ्ढे एवं कीचड़ से युक्त नजर आ रहा है भभेंट तीरमऊ गाँव से आगे जाने वाली सड़क में इन दिनों काफी गढ्ढे हो गए हैं और सड़क मार्ग कच्चा होने की वजह से थोड़ी सी बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है
ग्रामीण बताते हैं कि तीरमऊ बालू खदान जब से चलने लगी है तब से यह मार्ग की दुर्दशा हुई है लेकिन यहां  सिर्फ बालू खनन होता है लेकिन इस मार्ग के बारे में फिर कोई ध्यान नहीं देता 
बरुआ के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क मार्ग बनवाने का अनुरोध किया है।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)