•   Saturday, 05 Apr, 2025
Nutrition fair organized by project officer Gaya

परियोजना पदाधिकारी गया के द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

परियोजना पदाधिकारी गया के द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन


आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को गया ग्रामीण के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पोषण मेला का आयोजन चंदौती ब्लॉक के ट्राईसेम भवन में किया गया। 

पोषण मेले का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस  भारतीय प्रियंबदा के द्वारा किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाजों का प्रदर्शन था। मोटे अनाज से अर्थ है मक्का ,रागी ,ज्वार, बाजार, चावल का आटा।

मेले में बताया गया कि यह सभी को रोज खाने से हमें क्या-क्या फायदे होते हैं। इस पोषण मेले का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गया सदर, शेरघाटी एवं गया ग्रामीण संगीता कुमारी के द्वारा किया गया। इस पोषण मेला में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा गांव की गर्भवती महिला की गोद भराई कराई गई एवं शिशु का अन्नप्राशन भी किया गया।

इस पोषण मेले में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि उचित आहार समुचित देखभाल से कुपोषण को दूर किया जा सकता है एवं इस पोषण माह में *सशक्त भारत, समृद्ध भारत, सुपोषित भारत* का नारा दिया गया।

इस मेले में ग्रामीण, सदर एवं शेरघाटी के सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिला समन्वयक, आईसीडीएस सबा सुल्ताना, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य उपस्थित हुए।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)