बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने रोड किनारे तक अतिक्रमण कर लिए है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने रोड किनारे तक अतिक्रमण कर लिए है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
मामले में सख्ती दिखाते हुए एसडीएम ने सोमवार को रोड साइड से अतिक्रमण हटाने की बात कही है।
तहसील रामसनेहीघाट के सबसे व्यस्त भिटरिया चौराहे पर अभी कुछ दिन पहले तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने उप जिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी की अगुवाई में भिटरिया चौराहे के चारों तरफ से अतिक्रमण को हटा कर सड़क की भूमि को सुरक्षित कर दिया था जिसके बाद से आवागमन सुगम हो गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों व प्रशासन के बीच तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अतिक्रमणकारियों ने भिटरिया हैदरगढ़ रोड के किनारे पुनः अपनी-अपनी दुकानें लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों सहित भारी वाहनों को निकलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी को होने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि 24 घंटे अतिक्रमणकारी य तो खुद अतिक्रमण हटा लेंगे या अतिक्रमण हटाते हुए कार्यवाई की जाएगी।