•   Thursday, 28 Nov, 2024
On Bhitaria Haidergarh road of Barabanki Tehsil Ramsnehighat area encroachers have encroached on the

बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने रोड किनारे तक अतिक्रमण कर लिए है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने रोड किनारे तक अतिक्रमण कर लिए है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

मामले में सख्ती दिखाते हुए एसडीएम ने सोमवार को रोड साइड से अतिक्रमण हटाने की बात कही है।
तहसील रामसनेहीघाट के सबसे व्यस्त भिटरिया चौराहे पर अभी कुछ दिन पहले तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने उप जिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी की अगुवाई में भिटरिया चौराहे के चारों तरफ से अतिक्रमण को हटा कर सड़क की भूमि को सुरक्षित कर दिया था जिसके बाद से आवागमन सुगम हो गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों व प्रशासन के बीच तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अतिक्रमणकारियों ने भिटरिया हैदरगढ़ रोड के किनारे पुनः अपनी-अपनी दुकानें लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों सहित भारी वाहनों को निकलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी को होने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि  24 घंटे अतिक्रमणकारी य तो खुद अतिक्रमण हटा लेंगे या अतिक्रमण हटाते हुए कार्यवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी
Comment As:

Comment (0)