•   Monday, 07 Apr, 2025
On Chitrakoot Guru Purnima the disciples took the blessings of the Guru

चित्रकूट गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु का लिया आशीर्वाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु का लिया आशीर्वाद 

आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट धाम मैं श्री रघुनाथ मंदिर के गुरु श्री योगेंद्र दास जी महाराज महंत श्री 1008 का शिष्यों ने दूर-दूर से आकर आशीर्वाद लिया आरती की गुरु वंदना की साथ ही गुरु के चरणों पर पुष्प अर्पित किए कहां जाता है आज के दिन गुरु चरणों का आशीर्वाद अवश्य  लेना चाहिए चाहिए आज के दिन गुरु का महत्त्व है गुरु श्री योगेंद्र दास जी महाराज ने भक्तों को मंगल कामना का आशीर्वाद दिया आज भारी संख्या में चित्रकूट धाम में भक्तों की भीड़ रही भक्तजनों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया वह कामतानाथ के दर्शन परिक्रमा की और इसी अवसर पर आज श्री रघुनाथ मंदिर में योगेंद्र दास जी महाराज व अन्य गुरुजनों व साधु जनों और भक्तों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया
चित्रकूट विजय त्रिवेदी

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)