On the 8th International Day of Yoga in Azamgarh a program was organized by Narishakti on the office
आजमगढ़ 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारीशक्ति संस्थान के कार्यालय पर नारिशक्तियो द्वारा योग करने का कार्यक्रम किया गया


Varanasi ki aawaz
आजमगढ़ 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारीशक्ति संस्थान के कार्यालय पर नारिशक्तियो द्वारा योग करने का कार्यक्रम किया गया
जिसमे नारिशक्तियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिसमे महिला योग शिक्षक रश्मि जी द्वारा नारिशक्तियो को अनुलोम विलोम सहित प्राणायाम की 11 मुद्राओं को कराया गया,इस अवसर पर संस्थान की सचिव डॉ पूनम तिवारी ने महिलाओ से अपील किया कि हम सभी महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी प्रतिदिन की जीवनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए क्योकि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार एवम समाज का निर्माण कर सकती है
इस अवसर पर रश्मि डालमिया,नीतू कश्यप, अर्चना श्रीवास्तव,सोनी चौरसिया,प्रत्यक्षा तीवारी,सुधा चौरसिया सहित नारिशक्तियाँ ज्यादा संख्या में उपस्थित रहीं

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
